24 Dec 2024
Credit: India Today
कई यूजर्स अपनी निजी चैट को दूसरों से सुरक्षित रखना चाहते हैं.
Credit: India Today
आज हम आपको WhatsApp के एक खास फीचर के बारे में जानकारी देंगे, जिसकी मदद से आप अपनी चैट को आसानी से लॉक कर सकते हैं.
Credit: India Today
अपनी चैट को लॉक करने के लिए सबसे पहले ऐप को खोलें.
Credit: India Today
जिस चैट को लॉक करना है, उस पर क्लिक करें, ऊपर दिए गए प्रोफाइल नाम पर क्लिक करें.
Credit: India Today
नए मेन्यू में स्क्रॉल डाउन करें और "Chat Lock" का ऑप्शन देखें. Chat Lock पर टैप करें, और आपकी चैट सुरक्षित हो जाएगी.
Credit: India Today
चैट लॉक फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपके डिवाइस में फिंगरप्रिंट, पैटर्न लॉक, या फेस लॉक इनेबल होना चाहिए.
Credit: India Today
इस लॉक के बाद आपकी गैर-मौजूदगी में कोई भी आपकी सीक्रेट चैट ओपन नहीं कर सकेगा. लॉक की गई चैट में मौजूद फोटो, वीडियो और मैसेज पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे.
Credit: India Today