क्या राम रहीम ने की बीजेपी के खिलाफ वोट देने की अपील? जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई 

अभिषेक

ADVERTISEMENT

Gurmeet Ram Rahim
Gurmeet Ram Rahim
social share
google news

Gurmeet Ram Rahim on BJP: सच्चा डेरा सौदा के प्रमुख, रेप और हत्या के आरोपी गुरमीत राम रहीम को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में अपने को राम रहीम का अनुयायी बता रहा शख्स बीजेपी के खिलाफ वोट देने की बात कर रहा है. वो शख्स कह रहा है कि, 'राम रहीम का फतवा जारी हुआ है. फतवे में हरियाणा के लोगों को बीजेपी के खिलाफ को वोट देने की अपील की गई है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. राम रहीम पर एक तरफ जहां ये आरोप लगते रहे है कि, जब भी कोई चुनाव होते है तो बीजेपी सरकार उसे पैरोल पर बाहर कर देती है जिससे उसे फायदा होता है. वही दूसरी तरफ राम रहीम के बीजेपी के खिलाफ ही वोट देने की बात सामने आ रही है. आइए आपको बताते हैं क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई?

पहले जानिए वायरल वीडियो में क्या है?

वायरल वीडियो में एक शख्स है जो अपने को राम रहीम का अनुयायी बता रहा है. उसका कहना है कि, 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा चुनाव की वोटिंग के दिन मेरा वोट पूजनीय राम रहीम को झूठे आरोपों में फंसाने वाली महाभ्रष्ट बीजेपी के खिलाफ होगा. वो कह रहा है कि, मैं उन उम्मीदवारों को वोट कभी नहीं दूंगा जिन्होंने 2017 में देर के गद्दार मैनेजमेंट के साथ मिलकर निहत्थे देर प्रेमियों को मौत के घाट उतार दिया. 

वीडियो में दिख रहे शख्स ने कहा है कि, राम रहीम ने हरियाणा चुनाव को लेकर एक अपना संदेश जारी किया है. अपने संदेश में उन्होंने हरियाणा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ लोगों को वोट देने की अपील की है. 

इस वीडियो में किए गए दावे पर डेरा का क्या है बयान?

इस वीडियो के वायरल होने के बाद डेरा सच्चा सौदा की तरफ से इस पर बयान आया है. डेरा के प्रवक्ता ने इस तरह के किसी भी निर्देश जारी होने से इनकार किया है. उन्होंए कहा है कि, कृपया ध्यान दें कि गुरमीत राम रहीम की पैरोल की शर्त में ही कहा गया है कि वो हरियाणा चुनाव के दौरान राजनीतिक गतिविधि से दूर रहेंगे. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

यानी कि, वायरल वीडियो को सच्चा डेरा सौदा ने खारिज कर दिया है. इसके साथ ही चुनाव में वोटिंग को लेकर राम रहीम ने कोई फतवा या निर्देश जारी नहीं किया है. 

अब ये जानिए कि आखिर चुनावों से पहले जेल से बाहर क्यों आ जाता है राम रहीम?

वैसे आपको बता दें कि, सच्चा डेरा सौदा के प्रमुख, रेप और हत्या के आरोपी गुरमीत राम रहीम को पिछले दिनों एकबार फिर से पैरोल मिल गई. रेप और हत्या के आरोप में उम्र कैद की सजा काट रहे राम रहीम की पिछले दो सालों में 8 से ज्यादा बार पैरोल मिल चुका है. अक्सर यह देखा गया है कि जब कहीं चुनाव होते हैं तो राम रहीम को पैरोल मिल जाती है. माना ये जाता है कि, चुनावों में उनका प्रभाव रहता है. हरियाणा में अभी चुनाव है. चुनाव से ठीक पहले राम रहीम को 20 दिन की पैरोल मिल गई. ये भी आरोप लगता है कि, चुनाव से पहले बीजेपी सरकार उसे पैरोल देकर अपना उल्लू सीधा करती है. हालांकि ये महज आरोप मात्र है इसकी कोई पुष्टि नहीं है. 
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT