Roshni Nadar Malhotra ने जो किया, देखती रह गई दुनिया | HCL वाले Shiv Nadar का ऐसे मिला साथ!

Roshni Nadar Malhotra, HCL, Shiv Nadar, Charchit Chehra

कीर्ति राजोरा

15 Mar 2025 (अपडेटेड: 15 Mar 2025, 07:14 AM)

follow google news

 

Read more!

बेटियां पिता के कंधों पर बोझ नहीं उनका मान-सम्मान और अभिमान होती हैं... पिता अपनी बेटियों के लिए किसी रोल मॉडल से कम नहीं होते. हैं, जो उन्हें सही रास्ते पर चलने के लिए इंस्पायर करते हैं...वैसे आज हम जिस और बेटी की बात कर रहे हैं कि वो कॉमन लोग नहीं हैं. जिस बेटी की बात कर रहे हैं उसके बारे में कहा जा रहा है कि पिता के नक्शे कदम पर चलते-चलते उनसे भी आगे निकल गई. ये बेटी मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी के बाद देश की तीसरे नंबर की सबसे अमीर महिला बन चुकी है, नाम है रोशनी नादर मल्होत्रा, जो टेक सेक्टर की टॉप कंपनियों में से एक एचसीएल की कमान संभाल रही है... इसलिए चर्चित चेहरा में रोशनी बनी हैं हमारी खास...

    follow google newsfollow whatsapp