50 करोड़ में Netflix को बेचे गए नागा चैतन्य और शोभिता की शादी की एल्बम के राइट्स, ऐसी है दोनों की लव स्टोरी

Naga Chaitanya-Shobhita Dhulipala: तीन साल के रिश्ते और अपनी-अपनी जिंदगी के उतार-चढ़ाव के बाद, नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रहे हैं. दोनों की शादी सिर्फ एक व्यक्तिगत समारोह नहीं, बल्कि दो बड़े सितारों के मिलन का उत्सव भी है.

NewsTak

कीर्ति राजोरा

• 01:01 PM • 01 Dec 2024

follow google news

Naga Chaitanya-Shobhita Dhulipala: कहते हैं, शादी का बंधन ऊपरवाला बनाकर भेजता है, और इसी पवित्र बंधन में जल्द ही नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला बंधने जा रहे हैं. यह नागा चैतन्य की दूसरी शादी है, जिसे वह समांथा रूथ प्रभु से तलाक के तीन साल बाद करने जा रहे हैं. समांथा और नागा के तलाक की वजह कभी साफ तौर पर सामने नहीं आई, लेकिन दोनों के बीच दूरियां बढ़ने के बाद यह फैसला हुआ. इसके बाद नागा की जिंदगी में शोभिता धुलिपाला की एंट्री हुई, जिन्होंने किंगफिशर कैलेंडर गर्ल के तौर पर पहचान बनाई थी. दोनों ने अगस्त में सगाई की और अब तीन साल की डेटिंग के बाद 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.  

Read more!

हैदराबाद में शुरू हुए प्री-वेडिंग रिचुअल्स  

नागा चैतन्य और शोभिता के प्री-वेडिंग रिचुअल्स हैदराबाद में शुरू हो चुके हैं, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस फंक्शन में परिवार और करीबी दोस्तों ने शिरकत की. शादी का आयोजन हैदराबाद स्थित अन्नपूर्णा स्टूडियो में होगा, जिसे नागा के दादा, एक्टर अक्किनेनी नागेश्वर राव ने 1976 में बनवाया था. यह स्टूडियो अक्किनेनी परिवार के लिए एक धरोहर जैसा है. खबरों के मुताबिक, शादी के फोटोज और वीडियोज के राइट्स नेटफ्लिक्स को 50 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं, हालांकि नागा ने इस पर इनकार किया है.  

ये भी पढ़ें- धनुष और ऐश्वर्या के 18 साल के रिश्ते का अंत, क्यों हुए अलग, किसे मिलेगी बच्चों की कस्टडी? सामने आई पूरी कहानी

कैसे हुई नागा और शोभिता की मुलाकात? 

नागा चैतन्य और शोभिता की मुलाकात 2022 में हुई थी, जब समांथा से तलाक के बाद नागा चैतन्य ने अपनी जिंदगी में नए सिरे से शुरुआत की. शोभिता हैदराबाद में अपनी फिल्म 'मेजर' का प्रमोशन कर रही थीं. प्रमोशनल इवेंट्स के दौरान ही दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. मार्च 2023 में लंदन के एक रेस्तरां में नागा और शोभिता की एक साथ मौजूदगी की तस्वीरें वायरल हुईं, जिसके बाद उनके रिश्ते की अफवाहों ने जोर पकड़ा.  

शोभिता धुलिपाला का सफर: मॉडलिंग से स्टारडम तक 

शोभिता का जन्म 31 मई 1992 को आंध्र प्रदेश के तेनाली में हुआ. मर्चेंट नेवी में इंजीनियर पिता और टीचर मां की बेटी शोभिता ने विशाखापट्टनम से पढ़ाई की और 16 साल की उम्र में मुंबई आ गईं. उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी के एच. आर. कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से कॉर्पोरेट लॉ में ग्रेजुएशन किया. शोभिता एक बेहतरीन भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी डांसर भी हैं.  

2013 में उन्होंने मिस अर्थ प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया और कई उपाधियां जीतीं. मॉडलिंग में पहचान बनाने के बाद, उन्होंने 2016 में अनुराग कश्यप की फिल्म 'रमन राघव 2.0' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने 'मेड इन हेवन' और 'द नाइट मैनेजर' जैसी हिट वेब सीरीज में काम किया, जिससे उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बड़ी पहचान मिली.  

ये भी पढ़ें- Fact Check: ऐश्वर्या राय ने 'बच्चन' सरनेम हटा दिया? सामने आ गया तलाक की अफवाहों का सच

नई शुरुआत की ओर दोनों का कदम 

तीन साल के रिश्ते और अपनी-अपनी जिंदगी के उतार-चढ़ाव के बाद, नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रहे हैं. दोनों की शादी सिर्फ एक व्यक्तिगत समारोह नहीं, बल्कि दो बड़े सितारों के मिलन का उत्सव भी है.

यहां देखें पूरा वीडियो

 

    follow google newsfollow whatsapp