एक 15 साल की लड़की, जिसकी आंखों में सपने थे और उन सपनों को साकार करने के लिए जुनून भी... ये लड़की है एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, जिन्होंने सफलता पाने के लिए वो सबकुछ किया जो जरूरी था... जितनी बड़ी एक्ट्रेस तेलुगू, कन्नड़ फैंस के लिए हैं उतना ही फेम अब बॉलीवुड फैंस के बीच भी बना... करियर में चार चांद प्रभास के साथ की गई फिल्म बाहुबली से लगे... करियर में उस मुकाम को पाया जिसे पाने के लिए लोग तरसते हैं... नेम औऱ फेम ऐसा कि छात्रों को उनके बारे में किताबों में पढ़ाया जाने लगा लेकिन इसके पीछे भी बहुत कुछ हो गया.. नेटफ्लिक्स की सीरीज लस्ट स्टोरीज 2 में विजय वर्मा के साथ वो बोल्ड सीन्स दिए, जिसे करने में कई एक्ट्रेस कतराती हैं... सबकुछ ठीक चल रहा था, झटका तब लगा जब महादेव बैटिंग ऐप की घपलेबाजी में नाम आया...आज तमन्ना की बात चर्चित चेहरा में इसलिए क्योंकि उन्होंने वो कर दिया जिसका अंदाजा किसी ने लगाया नहीं था, खबर है कि बॉयफ्रेंड विजय वर्मा के साथ लगभग 2 साल की रिलेशनशिप खत्म कर दी... चर्चित चेहरा में बताएंगे क्या है पूरी कहानी...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT