Saayoni Ghosh: ठुकरा के मेरा प्यार, मेरा इंतकाम देखेगी... भारत की जनता इतनी भूखी है कि धोखा भी खा लेती है. कुछ इन्हीं शब्दों के साथ ममता दीदी की यह सांसद संसद में गरजीं और सरकार पर जमकर बरसीं. हम बात कर रहे हैं तृणमूल कांग्रेस की नई-नवेली सांसद सायोनी घोष की, जिनका पहला प्यार एक्टिंग और आखिरी प्यार राजनीति है. रेड कार्पेट से सियासत तक का सफर तय करने वाली सायोनी ने कुछ ही सालों में वह मुकाम हासिल कर लिया, जिसके लिए दिग्गज नेता सालों तक मेहनत करते हैं.
ADVERTISEMENT
सांसद के रूप में सायोनी का पहला भाषण
सायोनी घोष ने जब पहली बार संसद में भाषण दिया, तो उनकी शानदार प्रस्तुति ने सबका ध्यान खींचा. अपने भाषण में उन्होंने सरकार की नीतियों पर जोरदार हमला बोलते हुए डेटा के साथ बताया कि देश किस तरह पिछड़ रहा है. हाल ही में दिए एक और भाषण में सायोनी ने शायराना अंदाज में सरकार पर चुटकी ली, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-Nehru Letters: एडविना-नेहरू के बीच कैसा था रिलेशन? केंद्र सरकार नेहरू के लिखे पत्रों को राहुल गांधी से वापस मांगा
राजनीति में सायोनी का सफर
सायोनी ने 2021 में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन कर राजनीति में कदम रखा. ममता ने सायोनी पर भरोसा जताते हुए उन्हें विधानसभा चुनाव में आसनसोल दक्षिण से बीजेपी की उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल के खिलाफ मैदान में उतारा. हालांकि, वह चुनाव हार गईं. 2024 में उन्होंने जाधवपुर लोकसभा सीट से जीत दर्ज कर सांसद बनीं. राजनीति में आने से पहले सायोनी तृणमूल के युवा मोर्चा की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं.
सायोनी घोष और विवादों का कनेक्शन
राजनीति में आने से पहले भी सायोनी कई विवादों में रही हैं. 2015 में उनके ट्विटर अकाउंट से एक विवादित तस्वीर पोस्ट की गई थी, जिसमें शिवलिंग को कंडोम पहनाने का चित्र था. यह तस्वीर एड्स जागरूकता अभियान का हिस्सा बताई गई थी. सायोनी ने इस पर सफाई दी कि उनका अकाउंट हैक हुआ था, लेकिन विवाद ने राजनीतिक रंग ले लिया. बीजेपी नेता तथागत रॉय और सौमित्र खान ने इस मुद्दे को लेकर उन पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें-चर्चित चेहरा: D Gukesh ने रचा इतिहास लेकिन कोई नहीं जानता अंदर की ये बात, रह जाएंगे दंग!
फिल्मी करियर और व्यक्तिगत जीवन
27 जनवरी 1993 को कोलकाता में जन्मीं सायोनी घोष एक्टिंग और प्लेबैक सिंगिंग में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं. उन्होंने 2012 में फिल्म नटोबार नॉटआउट से अपने करियर की शुरुआत की और कई फिल्मों के लिए गाने भी गाए. स्कूल के दिनों में वह एक बेहतरीन टेबल टेनिस खिलाड़ी रही हैं और इंटर लेवल तक चैंपियन भी रहीं.
सायोनी घोष ने एक्टिंग से राजनीति तक का सफर तय किया है और वह आज भी अपने दमदार व्यक्तित्व से सबका ध्यान खींचती हैं.
ADVERTISEMENT