ADVERTISEMENT
आमिर खान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाते हैं लेकिन फैमिली लाइफ के मामले में कतई मिस्टर परफेक्शनिस्ट नहीं. आमिर खान जाने जाते हैं साल में एक बड़ी औऱ जोरदार हिट फिल्म करने के लिए... फिर भी साल भर चर्चा में रहते हैं और सबसे ज्यादा चर्चा होती है खान साहब की वाइफ, एक्स वाइफ, अपकमिंग वाइफ को लेकर. कभी इससे अफेयर, कभी उससे अफेयर. लेकिन आमिर खान तो ठहरे आमिर खान. लोग जब इस लड़की से रिलेशन की बातें करना शुरू करते हैं, आमिर खान किसी और के साथ दिख जाते हैं... लोग जब आधी उम्र की एक्ट्रेस से अफेयर की अटकलें लगा रहे थे तब आमिर खान ने इंट्रोड्यूस करा दिया उससे जिसके साथ पिछले 25 साल से घुले-मिले थे लेकिन किसी को कानोंकान खबर नहीं थी. नाम है गौरी स्प्रैट... लगान वाले भुवन को उसकी गौरी मिल ही गई.. आमिर ने गौरी के साथ अपने 25 साल पुराने रिश्ते को अपने जन्मदिन के मौके पर बिना किसी झिझक के प्रेस मीट में जगजाहिर कर दिया और कह दिया कि हां प्यार है... ये दावा भी कर दिया कि मेरी गर्लफ्रेंड तो कैटरीना कैफ से भी सुंदर है. अब आमिर ने बोल दिया तो चर्चा हो रही है आमिर की गौरी की. इसलिए चर्चित चेहरा बन गई हैं गौरी. कौन हैं गौरी स्प्रैट जिसके लिए दिल हार बैठे आमिर खान. बताएंगे चर्चित चेहरा के आज के इस एपिसोड में और बताएंगे क्या आमिर की ऑफिशियल और अनऑफिशल लव स्टोरी...
ADVERTISEMENT