गिबली सोशल मीडिया पर छाया एक ऐसा ट्रेंड है, जिसे हर कोई एआई प्लेटफॉर्म चैटजीपीटी के जरिए फोटो से उसका एनिमेशन बनाकर फॉलो कर चुका है... अगर आप जरा भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, तो आप इस ट्रेंड के बारे में बखूबी जानते होंगे.. सेलिब्रिटीज की वेडिंग से लेकर मूवीज के आइकॉनिक सीन्स तक, सभी का गिबली वर्जन देखने को मिल जाएगा.. इसे चर्चा में लाने वाला कोई और नहीं दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क का वो दोस्त है जो अब दोस्त रहा नहीं, नाम है सैम ऑल्टमैन, जो अब ओपन एआई के सीइओ हैं... फिलहाल सैम अपने इस गिबली ट्रेंड के चलते लगातार चर्चा में हैं, जो लोगों के बीच तो बहुत फेमस है लेकिन एनिमेशन और गिबली स्टूडियो की शुरूआत करने वाले हयाओ मियाजाकी ने इसे अपना अपमान बता दिया है.. क्या है पूरा मामला बताएंगे चर्चित चेहरा के आज के इस एपिसोड में.. और बताएंगे कौन है सैल ऑलटमैन जिन्होंने ओलिवर मुलहेरिन को बनाया अपना पति...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT