दुबई वाली चैंपियंस ट्रॉफी कई बातों के लिए यादगार बन गई. भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर पुरानी हार का बदला चुका लिया. जो जीता उसके दिल खिल गए. जो हारे वो टूटे दिल के साथ अपने-अपने देश लौटे. कुछ चेहरे ऐसे भी आई जिनके दिल पहले से टूटे थे लेकिन जब घर लौटे तो बड़ी सी स्माइली के साथ. मैच मेकर साबित हुई दुबई वाली चैम्पियंस ट्रॉफी. मैच देखने पहुंची कई हसीनाएं वायरल हो गईं क्योंकि उनकी वजह से युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या जैसे बड़े स्टार के चेहरे खिले-खिले से दिखे. टीवी पर लाइव मैच दिखाने वाले कैमरों में भी बार-बार फोकस करते यही बताया कि यही है वो, यही है वो. पक्का तो कुछ नहीं. सब रूमर्ड है लेकिन चहल के बाद हार्दिक की रूमर्ड गर्लफ्रेंड भी बन गई है चर्चित चेहरा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT