सपा की सांसद जया बच्चन और कांग्रेस की सांसद सोनिया गांधी दोनों राज्यसभा में हैं. हो सकता है आगे-जाते चलते-चलाते भी मिलना-मिलाना होता हो. 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद कैमरे पर पिछली मुलाकात हुई हेडलाइन बनी जब संसद परिसर में जया बच्चन और सोनिया गांधी हंसते-मुस्कुराते एक-दूसरे से मिलीं. रमजान का महीना चल रहा है. मुस्लिम लीग के इफ्तार पार्टी में पहुंची सोनिया गांधी. अखिलेश यादव भी आए और सोनिया गांधी की बगल वाली कुर्सी पर आकर बैठ गईं जया बच्चन. वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है, खूब बातें भी हो रही हैं. करीब 9 महीने में दो-दो मुलाकातें उन दो परिवारों की दो बहुओं की हुई जो कभी पक्की वाली सखी-सहेली होती थी. लंबे वक्त तक गांधी और बच्चन परिवारों में दरार की बातें होती रहीं. अब मिलने-मिलाने के कई मायने-मतलब निकाले जा रहे हैं. आज की चर्चित चेहरा हैं जया बच्चन और सोनिया गांधी और उनके परिवारों की कहानी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT