दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस ने अपनी प्रेमिका लॉरेन सांचेज को चांद तारे लाकर नहीं दिए बल्कि सीधा चांद तारों के पास भेज दिया.. जेफ ने अपनी मंगेतर लॉरेन को महज 11 मिनट में वो सब दिखा दिया जिसे देख पाना और महसूस कर पाना किसी आम इंसान के बस का नहीं, इस सैर से लौटने के बाद लॉरेन पूरी तरह से भावुक नजर आईं... लॉरेन के लिए जेफ का प्यार कितना है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 2019 में अपनी पहली पत्नी को 25-26 साल की शादी के बाद तलाक दे दिया.. जेफ से शादी के ऐलान और अब इस अनोखी स्पेस यात्रा के बाद लॉरेन की चर्चा खूब हो रही है, इसलिए वो बनीं हैं हमारे शो की खास और बन गई हैं चर्चित चेहरा.. क्या है दोनों की लव स्टोरी और कौन है हैलीकॉप्टर उड़ाने वाली पत्रकार लॉरेन सांचेज जिन पर जेफ हार गए अपना दिल और करेंगे जिनसे 5 हजार करोड़ में शादी.. बताएंगे सब चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT