देश में जब-जब लगता है कि कुछ आउट ऑफ कंट्रोल हो रहा है तो सुप्रीम कोर्ट में उस मामले में अपनी दखल से जता देता हैं कि सरकार से भी बड़ा देश का संविधान और देश का कानून है... सुप्रीम कोर्ट ने फिर कुछ ऐसा किया है जिससे सरकार और सुप्रीम कोर्ट की तकरार तेज है. सरकार तो नहीं लेकिन सरकार की साइड वाले वोकल फेसेस लगातार सुप्रीम कोर्ट की सुप्रीमसी पर सवाल उठा रहे हैं और इन सारे बवाल की जड़ में है सुप्रीम कोर्ट का वो जजमेंट जिसे दिया जस्टिस जेबी पारदीवाला की बेंच ने. जस्टिस जेबी पारदीवाला बन गए हैं विपक्ष के हीरो, इसलिए चर्चित चेहरा में वो बने हैं हमारे भी खास... कौन हैं जस्टिस जेबी पारदीवाला जिन्होंने ले लिया बीजेपी सरकार से तगड़ा पंगा, कैसे सरकार के लिए जज पारदीवाला ने खींच दी लिमिट वाली लकीर, बताएंगे चर्चित चेहरा के आज के इस एपिसोड में...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT