MC Mary Kom से जुड़ी बड़ी खबर, करने वाली हैं ऐसा काम कि लगेगा तगड़ा झटका!

MC Mary Kom, Divorce, Charchit Chehra

कीर्ति राजोरा

• 07:05 PM • 08 Apr 2025

follow google news

 

Read more!

ऑल इज नॉट वैल.. जैसा कुछ चल रहा है मशहूर बॉक्सर एमसी मैरी कॉम और उनके पति करुंग ओन्खोलर के बीच.. मैरी कॉम वही हैं जिनकी लाइफ से इंस्पायर होकर फिल्म बनी, जिसमें प्रियंका चोपड़ा ने मैरी कॉम का रोल निभाया था और कहा था कि दिल ये जिद्दी है.. मैरी कॉम वो हैं जिन्होंने कई वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल अपने नाम किए.. ओलंपिक में भी देश का नाम गर्व से ऊंचा किया.. जब जन्म एक मजदूर परिवार में हुआ हो तो सफर आसान नहीं होता.. लेकिन जबरदस्त इच्छाशक्ति से मैरी कॉम ने सब किया जो नामुमकिन सा लगता था.. वह एक ऐसे खेल में आईं,जिसमें कोई भविष्य नहीं था, जोखिम बेहिसाब था.. शुरूआत में घरवालों ने मना किया, खेल राजनीति ने रास्ता रोका, गरीबी और अभावों ने मुश्किलों में डाला लेकिन किसी की क्या मजाल कि ये मुश्किलें इस आयरन लेडी को झुका पाएं... आज मैरी कॉम को देश के बच्चे से लेकर बुजुर्ग हर इंसान जानता है... लेकिन इन दिनों 42 साल की बॉक्सिंग आइकन अपनी मुक्केबाजी के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं... इसलिए मैरी कॉम बनी हैं चर्चित चेहरा..

    follow google newsfollow whatsapp