Mohammed Shami ने रचा इतिहास लेकिन पत्नी Hasin Jahan ने लगाए ये कैसे आरोप!

Mohammed Shami, Hasin Jahan, Indian Cricket Team, Charchit Chehra

कीर्ति राजोरा

21 Feb 2025 (अपडेटेड: 21 Feb 2025, 07:26 PM)

follow google news

कुछ लोग जिंदगी में कभी हार नहीं मानते हैं, यूं तो ऐसे हजारों-लाखों लोग इस दुनिया में होंगे लेकिन एक ऐसा ही शख्स भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा है, नाम है मोहम्मद शमी... जिसके जीवन में डिटरमिनेशन और डेडिकेशन का ऐसा कॉम्बिनेशन है, जो उन्हें कभी हिम्मत हारने नहीं देता और जिसके जीवन में ये दोनों हों तो कोई भी उत्तर प्रदेश के अमरोहा से निकलकर इंटरनेशनल लेवल पर छा सकता है... ठीक यही तो किया है मोहम्मद शमी ने. वैसे आज चर्चित चेहरा में मोहम्मद शमी कि चर्चा इसलिए क्योंकि उन्होंने भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे चैंपियंस ट्रॉफी में इतिहास रचा हैं... वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम गेंदों में 200 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बने हैं... शमी की खासियत ये है कि परिस्थिति कैसी भी हो कभी अपनी कमजोरी या ताकत दुनिया के सामने नहीं रखते.. पारिवारिक विवादों से लेकर, फ़ैन्स के अपशब्दों तक, शमी ने पलटकर कभी जवाब नहीं दिया... रूतबा ऐसा कि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी तक उन्हें चुनाव लड़ाना चाहती थी...क्या है शमी की पूरी कहानी बताएंगे चर्चित चेहरा के आज के एपिसोड में...

Read more!
    follow google newsfollow whatsapp