Omar Abdullah के जीवन में बढ़ीं मुश्किलें, पत्नी Payal Nath ने क्या किया कि आ गए तंग!

Omar Abdullah, Payal Nath, Charchit Chehra, Farooq Abdullah, Rahul Gandhi

कीर्ति राजोरा

16 Apr 2025 (अपडेटेड: 16 Apr 2025, 06:58 PM)

follow google news

 

Read more!

जब दिल मिलते हैं तो चुपके-चुपके किसी को खबर तक नहीं होती लेकिन वही दिल जब टूटते हैं तो दुनिया को खबर हो जाती है. जितने मुंह, उतनी बातें. जब बड़े, अमीर, सेलिब्रिटी टाइप लोगों को जिंदगी में ऐसा कुछ होता है तब वो बनती है हेडलाइन. जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला और उनकी पत्नी पायल नाथ की कुछ ऐसी ही कहानी है. जब प्यार हुआ तो किसी को पता नहीं चला लेकिन जब प्यार खत्म हुआ तो 15 साल से हंगामा ही हंगामा मचा. एक कोर्ट से दूसरे कोर्ट. मुकदमा, जिरह, आरोप, छींटाकशी क्या कुछ नहीं हो रहा है. एक टूटे बिखरे प्यार की कहानी है उमर अब्दुल्ला और पायल नाथ की. इसलिए हमारे शो चर्चित चेहरा की चेहरा बनी हैं पायल नाथ. कहने को तो जम्मू कश्मीर के सीएम की पत्नी हैं लेकिन क्या सचमुच ऐसा है? क्या है पूरा मामला और कैसे एक फाइव स्टार होटल में काम करने वाले उमर बने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री और कैसे हुआ पायलनाथ से प्यार, कैसे अब दोनों की शादी बन रही है मुसीबत.. बताएंगे चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में...

    follow google newsfollow whatsapp