Raj Thackeray और Sonali Bendre की वो मुलाकात हो गई Viral!

Raj Thackeray, Sonali Bendre, Shivsena

कीर्ति राजोरा

• 09:12 PM • 28 Feb 2025

follow google news

सोनाली बेंद्रे बॉलीवुड की चर्चित ग्लैमरस एक्ट्रेस रही हैं. कई हिट फिल्में देने के बाद एक्टिंग से दूर फैमिली के साथ टाइम बिताती हैं. कुछ वक्त चर्चा में आईं क्योंकि कैंसर से जंग लड़ रही थी. फिर चर्चा में आईं कि उन्होंने कैंसर से जंग जीती. बिलकुल चार-पांच दिन पहले चर्चा में इसलिए आई कि प्रयागराज के महाकुंभ में पति गोल्डी बहल और बाल-बच्चों के साथ डुबकी लगाने पहुंचीं थी. राज ठाकरे देश के ऐसा एक बड़े नेता हैं जो न चुनाव लड़ते हैं, न उनकी पार्टी चुनाव जीतती है. न सरकार में होते हैं, न विपक्ष में होते हैं लेकिन चूंकि नाम राज ठाकरे है इसलिए बड़े-बड़े बिजनेसमैन, पॉलिटिशन घर जाकर मिलते हैं. बहुत कम मौकों पर बहुत कम लोगों के यहां राज ठाकरे आते-जाते दिखते हैं. जलवा ही कुछ ऐसा है राज ठाकरे का.

Read more!
    follow google newsfollow whatsapp