Pawan Kalyan: पवन कल्याण के VIP काफिले से इतने लड़कों का करियर तबाह!

Pawan Kalyan: Pawan Kalyan's VIP convoy ruined the careers of so many boys!

कीर्ति राजोरा

09 Apr 2025 (अपडेटेड: 09 Apr 2025, 10:45 AM)

follow google news

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में हो हुआ उसके लिए डिप्टी सीएम पवन कल्याण कसूरवार हैं या उनका खातिरदारी करने वाले पुलिस वाले. जांच बैठी है तो कोई दोषी करार दिया जाएगा, कोई बेदाग बच जाएगा लेकिन इंजीनियर बनने के लिए एक बड़ा लेवल पार चुके 30 नौजवान छात्रों का करियर तबाह हो गया. इंजीनियर बनने की सबसे बड़ी परीक्षा Joint Entrance Examination JEE का प्रिलिम्स पास चुके 30 छात्र मेंस की परीक्षा मिस कर गए. ऐसा इसलिए कि जिस रास्ते से जा रहे थे वहां से डिप्टी सीएम पवन कल्याण का काफिला गुजरने वाला था. पुलिसवालों ने रोड ब्लॉक करके पवन कल्याण के काफिले के लिए क्लियर पैसेज दिया. #PawanKalyan

Read more!
    follow google newsfollow whatsapp