जरा शर्म करो... कांग्रेस पर क्यों भड़कीं प्रीति जिंटा, 18 करोड़ लोन से जुड़ा ये है पूरा मामला

न्यूज तक

26 Feb 2025 (अपडेटेड: Feb 26 2025 12:13 PM)

केरल कांग्रेस ने प्रीति से जुड़ी खबर शेयर कर लिखा- अपना सोशल मीडिया अकाउंट BJP को देने के बदले इनका 18 करोड़ का कर्ज माफ किया गया और बैंक पिछले हफ्ते बंद हो गया. प्रीति जिंटा ने इस पर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए जमकर सुना दी है...

follow google news
Preity Zinta controversy

1/9

|

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा बैंक से लिए गए 18 करोड़ रूपए के लोन के चलते चर्चा में हैं, जिसमें केरल कांग्रेस की एंट्री से मामले ने तूल पकड़ लिया. फोटो- सोशल मीडिया

Preity Zinta controversy

2/9

|

केरल कांग्रेस ने प्रीति से जुड़ी खबर शेयर कर लिखा - अपना सोशल मीडिया अकाउंट BJP को देने के बदले इनका 18 करोड़ का कर्ज माफ किया गया और बैंक पिछले हफ्ते बंद हो गया.

Preity Zinta controversy

3/9

|

इस पर भड़कीं प्रीति जिंटा ने कांग्रेस की पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- नहीं, मैं अपना सोशल मीडिया खुद हैंडल करती हूं. मेरे ऊपर बैंक की किसी तरह की कोई देनदारी नहीं है. मैं शॉक्ड हूं कि एक पॉलिटिकल पार्टी झूठी खबरें प्रमोट कर रही है.

Preity Zinta controversy

4/9

|

बाद में केरल कांग्रेस ने माफी मांगते हुए लिखा - स्पष्टीकरण के लिए धन्यवाद. हमने मीडिया द्वारा बताई गई खबर साझा की थी, जिसमें आपका नाम भी अन्य लोगों के साथ था.

Preity Zinta controversy

5/9

|

प्रीति के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट भी जारी हो चुका है, दरअसल उनकी फिल्म के डायलॉग राइटर को दिया गया चेक बाउंस हो गया था, उस दौरान वो कोर्ट में पेश नहीं हुई थीं. 

Preity Zinta controversy

6/9

|

प्रीति 2014 में उस वक्त भी चर्चा में आई थीं जब उन्होंने बिजनेसमैन नेस वाडिया पर मोलेस्ट करने के आरोप लगाए थे. बाद में नेस के माफी मांगने पर विवाद शांत हुआ था.

Preity Zinta controversy

7/9

|

प्रीति ने फिल्म 'दिल से' से बॉलीवुड में डेब्यू किया, इसके बाद प्रीति ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. 

Preity Zinta controversy

8/9

|

31 जनवरी 1975 को हिमाचल प्रदेश के शिमला जन्मी प्रीति से सिर से 13 साल की उम्र में ही पिता का साया उठ गया था. 

Preity Zinta controversy

9/9

|

प्रीति जिंटा ने लॉस एंजेलिस के फाइनेंशियल एनालिस्ट जीन गुडइनफ से 29 फरवरी 2016 को शादी कर ली. 2021 में सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों का स्वागत किया.

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp