राहुल गांधी अगर नहीं करेंगे शादी तो रेहान राजीव वाड्रा बनेंगे उत्तराधिकारी? प्रियंका गांधी के रोड शो से मिले संकेत

कीर्ति राजोरा

23 Oct 2024 (अपडेटेड: Oct 23 2024 7:17 PM)

Rehan Rajiv Vadra: राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो राहुल गांधी के शादी न करने पर स्थिती में उनकी राजनीतिक विरासत को आगे ले जाने की जिम्मेदारी रेहान के कधों पर हो सकती है. इसलिए प्रियंका ने बेटे रेहान को कुछ चुनिंदा और बड़े मौकों पर अपने साथ रखना शुरू कर दिया हैं. कहा जा सकता है कि गांधी परिवार रेहान को लॉन्च करने के मूड में है.

NewsTak
follow google news

Rehan Rajiv Vadra: प्रियंका गांधी और रोबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान राजीव वाड्रा का नाम एक बार फिर चर्चा में है. वायनाड लोकसभा उपचुनाव के नामांकन के दौरान, रेहान अपनी मां प्रियंका गांधी और मामा राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते नजर आए. इससे यह अटकलें तेज हो गईं कि गांधी परिवार की अगली पीढ़ी राजनीति में अपनी भूमिका के लिए तैयार हो रही है. रेहान का आत्मविश्वासी अंदाज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया, जिससे यह सवाल उठने लगा कि क्या गांधी परिवार रेहान को राजनीति में लॉन्च करने की योजना बना रहा है.

गांधी परिवार की राजनीतिक विरासत 

गांधी परिवार की राजनीतिक विरासत जवाहरलाल नेहरू से शुरू होकर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और अब राहुल गांधी तक पहुंची है. प्रियंका गांधी में इंदिरा गांधी की छवि देखने वाले लोग अब उनकी अगली पीढ़ी के रूप में रेहान राजीव वाड्रा पर नजर रख रहे हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर राहुल गांधी ने शादी नहीं की, तो भविष्य में उनकी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी रेहान के पास जा सकती है. शायद इसी कारण प्रियंका गांधी ने रेहान को कुछ बड़े राजनीतिक कार्यक्रमों में अपने साथ रखना शुरू कर दिया है, ताकि उन्हें सार्वजनिक जीवन के लिए तैयार किया जा सके.

नाना-मामा की तरह दून स्कूल में की पढ़ाई

29 अगस्त 2000 को जन्मे रेहान ने दून स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की, जहां उनके मामा राहुल गांधी और नाना राजीव गांधी भी पढ़ चुके थे. स्कूल में रहते हुए भी रेहान अपनी छवि के लिए चर्चा में थे, हालांकि बहुत कम लोग जानते थे कि वह गांधी परिवार का हिस्सा हैं. राजनीति के अलावा रेहान को शूटिंग और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी का भी शौक है. उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल पर वाइल्डलाइफ से जुड़ी तस्वीरें देखने को मिलती हैं. इसके अलावा, वह एक अच्छे शूटर भी हैं और शूटिंग कंपटीशन में भाग लेते रहते हैं.

क्या राजनीति में कदम रखेंगे रेहान?

फिलहाल, रेहान राजीव वाड्रा की पॉलिटिकल एंट्री को लेकर कयास तेज हैं. रेहान ने अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन उनके हालिया पब्लिक अपीयरंस से ऐसा लग रहा है कि गांधी परिवार उन्हें भविष्य के नेता के रूप में तैयार कर रहा है. अगर वह राजनीति में आते हैं, तो उन्हें सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा. हालांकि, अंतिम फैसला रेहान का ही होगा. मगर, उनके सार्वजनिक जीवन में बार-बार नजर आना इस बात की ओर इशारा करता है कि परिवार के भीतर कुछ खास योजनाएं जरूर बन रही हैं.

यहां देखें पूरा वीडियो

 

    follow google newsfollow whatsapp