राहुल कासवान का कटा पत्ता पैरा एथलीट देवेंद्र झाझड़िया को मिला मौका, बीजेपी ने चली ये चाल!

कीर्ति राजोरा

05 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 5 2024 8:39 PM)

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर राजस्थान की चुरू सीट पर एक अलग ही बवाल खड़ा कर दिया है...अपने एक सांसद का टिकट काटा तो दूसरे को जगह देकर राजनीति में एंट्री करा दी है...अब आप कहेंगे इसमें नया क्या है राजनीति में तो ये आम बात है...हां आम बात जरूर है लेकिन जिस मौजूदा सांसद राहुल कस्वां का टिकट कटा है वो अब अपनी ही पार्टी से सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर मेरा गुनाह क्या था...? क्या मैं ईमानदार नहीं था ? क्या मैं मेहनती नहीं था ? क्या मैं निष्ठावान नहीं था ? क्या मैं दागदार था ? और क्या मैंने चूरू लोकसभा में काम करवाने में कोई कमी छोड़ दी थी...? अब क्या है ये पूरा मामला बताएंगे इस रिपोर्ट में....

follow google news
लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर राजस्थान की चुरू सीट पर एक अलग ही बवाल खड़ा कर दिया है...अपने एक सांसद का टिकट काटा तो दूसरे को जगह देकर राजनीति में एंट्री करा दी है...अब आप कहेंगे इसमें नया क्या है राजनीति में तो ये आम बात है...हां आम बात जरूर है लेकिन जिस मौजूदा सांसद राहुल कस्वां का टिकट कटा है वो अब अपनी ही पार्टी से सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर मेरा गुनाह क्या था...? क्या मैं ईमानदार नहीं था ? क्या मैं मेहनती नहीं था ? क्या मैं निष्ठावान नहीं था ? क्या मैं दागदार था ? और क्या मैंने चूरू लोकसभा में काम करवाने में कोई कमी छोड़ दी थी...? अब क्या है ये पूरा मामला बताएंगे इस रिपोर्ट में....
यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp