कुछ साल पहले मायावती ने अपने भाई के बेटे और भतीजे आकाश आनंद को लॉन्च किया तो माना गया कि बीएसपी और बुआ मायावती की राजनीति की नई शुरूआत होने वाली है. मायावती ने जब आकाश का पत्ता काटा तो ये नहीं बताया कि उन्होंने किस गुनाह की इतनी बड़ी सजा आकाश को दी है. उन्होंने ये जरूर बताया कि किसकी वजह से आकाश आनंद को सजा दी गई है. मायावती के साइन से जारी प्रेस रिलीज में सारा कुसूर माना आकाश आनंद की पत्नी का. लिखा कि आकाश आनंद पर पत्नी का प्रभाव था जो पार्टी हित में नहीं था... आकाश की पत्नी यानी प्रज्ञा सिद्धार्थ. मायावती के इसी सियासी दांवपेंच से भरपूर चर्चा में आ गई हैं प्रज्ञा सिद्धार्थ. इसीलिए हमारे शो की भी चर्चित चेहरा बनी हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT