500 साल बाद बन रहे 3 शक्तिशाली राजयोग...इन राशियों के जातकों की चमकेगी किस्मत!

NewsTak

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/7

वैदिक ज्योतिष में ग्रहों की चाल समय-समय पर शुभ योग और राजयोग बनाती है. ये योग न केवल व्यक्तिगत जीवन, बल्कि देश-दुनिया पर भी असर डालते हैं. साल 2025 के मार्च में तीन दुर्लभ राजयोग बनने जा रहे हैं. ये हैं- लक्ष्मी नारायण राजयोग, मालव्य राजयोग, और शुक्र-बुध राजयोग. 

2

2/7

ज्योतिषियों के अनुसार, ये राजयोग करीब 500 साल बाद बन रहे हैं. इनका प्रभाव कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ होगा. इन राशियों को धन, तरक्की और सुख-समृद्धि मिलने की संभावना है. आइए जानते हैं, कौन सी हैं ये लकी राशियां और क्या होगा इनका प्रभाव.  

3

3/7

वृष राशि वालों के लिए ये राजयोग धन और सम्मान लेकर आएंगे. शुक्र और बुध आपके 11वें भाव में गोचर करेंगे, जिससे आय में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी. व्यापारियों के लिए समय अनुकूल है. नए बिजनेस शुरू करने का विचार फलदायी होगा. निवेश से भी लाभ मिल सकता है. आयात-निर्यात से जुड़े कारोबारियों को विशेष सफलता मिलेगी. मानसिक शांति और स्थिरता के कारण समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. इस दौरान सकारात्मक सोच आपको हर क्षेत्र में आगे ले जाएगी.  

4

4/7

धनु राशि वालों के लिए ये राजयोग सुख और समृद्धि का द्वार खोलेंगे. शुक्र और बुध आपके सुख और वाहन भाव में गोचर करेंगे. इससे आपकी जीवनशैली में सुधार होगा. कार्यक्षेत्र में बॉस और सहकर्मियों के साथ संबंध मजबूत होंगे. कारोबार में लाभ के योग हैं. इस दौरान वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बन सकती है. मेहनत से लिए गए फैसले आपको आर्थिक रूप से मजबूत करेंगे. परिवार, खासकर माता के साथ आपके रिश्ते और गहरे होंगे.  

5

5/7

मीन राशि वालों के लिए 2025 का मार्च बेहद खास रहेगा. लक्ष्मी नारायण और मालव्य राजयोग आपके लग्न भाव में बन रहे हैं. इससे आपके व्यक्तित्व में आकर्षण बढ़ेगा. आपकी कार्यशैली बेहतर होगी. नौकरीपेशा लोगों को नए अवसर मिल सकते हैं. खासकर, मनोरंजन, कला या रचनात्मक क्षेत्र से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी. शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा. अविवाहित लोगों के लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं. इस दौरान आत्मविश्वास के साथ लिए गए फैसले आपको आगे ले जाएंगे.  

6

6/7

लक्ष्मी नारायण और मालव्य राजयोग का निर्माण शुक्र और बुध के विशेष संयोग से होता है. ये योग धन, वैभव और सुख-समृद्धि के प्रतीक हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ये राजयोग व्यक्ति को आर्थिक स्थिरता और सामाजिक प्रतिष्ठा प्रदान करते हैं. 500 साल बाद बन रहे इन योगों का प्रभाव लंबे समय तक रहेगा. इसलिए, इन राशियों को इस समय का पूरा लाभ उठाना चाहिए.  
 

7

7/7

क्या करें इन राशियों के लोग?
मीन राशि: आत्मविश्वास के साथ नए अवसरों को अपनाएं. रचनात्मक कार्यों पर फोकस करें.  
धनु राशि: मेहनत और सही फैसलों पर ध्यान दें. प्रॉपर्टी या वाहन खरीदने की योजना बनाएं.  
वृष राशि: निवेश और नए बिजनेस पर विचार करें. सकारात्मक सोच बनाए रखें.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp