Pawan Singh की पत्नी ज्योति सिंह का भावुक पोस्ट हुआ वायरल, क्या फिर जुड़ेंगे रिश्ते?

News Tak Desk

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के रिश्ते को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर हलचल मची हुई है. हाल ही में, ज्योति सिंह के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक भावुक पोस्ट शेयर किया गया, जिसने फैंस के बीच खलबली मचा दी है. इस पोस्ट में उन्होंने पवन सिंह से एक भावुक अपील की है, जिससे यह अटकलें तेज हो गई हैं कि वह अपने रिश्ते को फिर से जोड़ना चाहती हैं.

पोस्ट में क्या लिखा था?

ज्योति सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें लिखा था, "मुझे किसी गैर के पास नहीं जाना है. तुम चाहे दूसरी शादी कर लो पर मुझे अपने पास रख लो. " यह पोस्ट साफ तौर पर संकेत देता है कि ज्योति अपने पति से अलग नहीं होना चाहतीं, भले ही उन्हें सौतन बर्दाश्त करनी पड़े. 

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह अकाउंट खुद ज्योति सिंह चला रही हैं या कोई उनके कहने पर इसे मैनेज कर रहा है. इस अकाउंट पर एक मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं और इस पर ज्यादातर पोस्ट उनकी ही हैं. दिलचस्प बात यह है कि यह अकाउंट पवन सिंह को फॉलो करता है, लेकिन पवन सिंह ने इसे फॉलो बैक नहीं किया है.

राजनीति में कदम रखने की तैयारी में ज्योति सिंह

इसी बीच, ज्योति सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह राजनीति में कदम रखने जा रही हैं और महिला सशक्तिकरण के लिए विशेष रूप से कार्य करेंगी. उन्होंने कहा, "मैं उन महिलाओं के लिए काम करूंगी, जो मेरी तरह कठिन परिस्थितियों से गुजर रही हैं. मैं चाहती हूं कि वे मुझसे प्रेरणा लें और हिम्मत न हारें. समय बदलता है, इसलिए डटे रहना जरूरी है."

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

क्या पवन सिंह देंगे साथ?


जब उनसे पूछा गया कि क्या पवन सिंह उनके राजनीतिक सफर में उनका समर्थन करेंगे, तो उन्होंने जवाब दिया, "मैंने उनका बहुत साथ दिया अब उनका फर्ज बनता है कि वो मेरा साथ दे.   मैंने लोकसभा चुनाव के दौरान उनका पूरा साथ दिया था. मुझसे जितना हो पाया था मैंने किया था.  मैं उनसे उम्मीद करती हूं कि वो भी मेरा साथ देंगे, बाकी उनकी मर्जी है."

महाकुंभ का वीडियो हुआ था वायरल 


आपको बता दें महाकुंभ के दौरान पवन सिंह और ज्योति सिंह का संगम में स्नान करते सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो हुआ था. जिसमें दोनों संगम में डुबकी लगा रहे थे. इस पोस्ट से ठीक एक दिन बाद एक्टर पवन सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. पवन सिंह ने अपने एक्स पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वो फोन चलाते हुए नज़र आ रहे हैं. 

ADVERTISEMENT

इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा " लगता है आज के समय में किसी के लिए भक्ति भाव भी मजाक बन गया है.  आगे क्या बोलूं, शायद मेरे मुंह से शोभा नहीं देगा. जय श्रीराम." अब दोनों के बीच अंदर खाने क्या चल रहा है बता पाना संभव नहीं है.  लेकिन देख कर ऐसा लगता है की ज्योति सिंह फिर से पवन सिंह से रिश्ता जोड़ना चाहती है.  हालांकि पवन अब उस मूड में नहीं दिख रहे हैं.

ADVERTISEMENT

ये भी देखें :

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT