Bihar: एम्स में एडमिट शारदा सिन्हा ने छठ पर्व पर श्रोताओं का रखा ध्यान, अस्पताल से जारी किया ये Song
शारदा सिन्हा के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जारी हुए छठ गीत 'दुखवा मिटाईं छठी मइया... रउए आसरा हमार... सबके पुरवेली मनसा.. हमरो सुनी लीं पुकार...' को महज 2 दिन में 41 हजार लोगों ने सुना है.
ADVERTISEMENT
बीमार होने के बावजूद जानी-मानी सिंगर शारदा सिन्हा को अपने श्रोताओं की चिंता सता रही है. वे दिल्ली के एम्स में एडमिट हैं फिर भी छठ पर्व को मिस कर रही हैं. उन्होंने छठ पर अपने श्रोताओं का ध्यान रखते हुए हॉस्पिटल से ही एक एक छठ गीत जारी कराया.
शारदा सिन्हा के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जारी हुए छठ गीत 'दुखवा मिटाईं छठी मइया... रउए आसरा हमार... सबके पुरवेली मनसा.. हमरो सुनी लीं पुकार...' को महज 2 दिन में 41 हजार लोगों ने सुना है. शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान सिन्हा ने सोशल मीडिया ये जानकारी देते हुए लिखा- 'अपने स्वास्थ्य की इस लड़ाई के बीच ही मां ने अपनी तीव्र इच्छा जताई कि उनके द्वारा गाए गए गाने को उनके श्रोताओं तक पहुंचाया जाय. इसलिए मैने आज इस गीत का ऑडियो रिलीज कर दिया है. गीत के बोल हैं " दुखवा मिटाईं छठी मईया" इस गाने में संगीत दिया है मेरे परमप्रिय मित्र Aditya Dev ने, गीत के बोल लिखे हैं श्री @Hriday Narayan Jha ji और मां ने, यह गीत मेरे द्वारा निर्मित है. मां के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए आप सभी प्रार्थना करें, उनकी आवाज सुने, आनंद लें.'
बताया जा रहा है कि शारदा सिन्हा की तबीयत खराब होने के कारण उनका वीडियो सॉन्ग शूट नहीं हो पाया है. हाल ही में उनके पति ब्रज किशोर सिन्हा का भी निधन हो गया था. वे 80 साल के थे. उनके पति घर में गिर गए थे जिससे उनके सिर में चोट लग गई थी. फिर ब्रेन हेमरेज होने के कारण उनकी मौत हो गई. वे शिक्षा विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद से रिटायर्ड थे. इस हादसे के बाद शारदा सिन्हा के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था. इसी साल शारदा सिन्हा ने अपने पति के साथ शादी की 54वीं सालगिरह मनाई थी.
ADVERTISEMENT
यहां सुने वो सॉन्ग
ADVERTISEMENT