Gold-Silver Price Update: तेजी से लुढ़का चांदी का भाव, सोना भी हो गया इतना सस्ता

News Tak Desk

ADVERTISEMENT

social share
google news
gold silver price

1/6

4 अप्रैल, शुक्रवार को आसमान छूते सोने-चांदी के भाव में भारी गिरावट दर्ज हुई. चांदी के भाव में ये गिरावट सोने के मुकाबले ज्यादा देखी गई है. 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 90,310 रुपए और चांदी की कीमत प्रति किलो 93,057 रुपए पहुंच गई है.

gold silver price.

2/6

गुरुवार को 24 कैरेट सोने भाव प्रति 10 ग्राम 91205 रुपए था. वहीं चांदी का भाव प्रति किलो 97300 पर था. इस कारोबारी सत्र के आखिर में सोने का भाव 900 रुपए के करीब गिर चुका है. वहीं चांदी 4250 रुपए तक सस्ती हो गई है. चांदी में ये बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है.

gold silver price .

3/6

अप्रैल महीने में की शुरूआत सोने खरीदारों के लिए टेंशन भरा था. पिछले 1 महीने की बात करें तो 1 अप्रैल को 24 कैरेट सोने का भाव अपने उच्चतम स्तर 91115 पर पहुंच गया था.

gold silver price today

4/6

वहीं इस कारोबारी सप्ताह में बुधवार को इससे भी ऊपर चढ़ गया. हालांकि शुक्रवार को जब सर्राफा बाजार खुला तो सोने के रेट में थोड़ी नरमी देख ग्राहकों ने राहत की सांस ली. 

gold silver rate today

5/6

IBJA (इंडियान बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोशिएशन) के मुताबिक 24 कैरेट सोने का भाव 90,310 रुपए, 23 कैरेट का दाम 89,948 रुपए , 22 कैरेट का रेट 82,724 रुपए , 18 कैरेट का भाव 67,733 रुपए ,14 कैरेट का रेट 52,831 रुपए हो गया है. वहीं चांदी का रेट 93,057 रुपए प्रति किलो हो गया.

gold silver price today.

6/6

बाजार विशेषज्ञों की मानें तो वायदा बाजार में कमजोर हाजिर मांग के चलते सोने के भाव में गिरावट देखी गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, न्यूयॉर्क में सोने का वायदा भाव 0.36 प्रतिशत बढ़कर 3,104.06 डॉलर प्रति औंस हो गया. 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp