Gold-Silver Price update: सोने-चांदी का दाम हुआ धड़ाम, अचानक इतना गिरा रेट
Gold-Silver Price Today: अपने ऑल टाइम हाई प्राइस पर पहुंचा सोना का भाव गुरुवार को धड़ाम से गिर गया. चांदी भी सस्ती हो गई.
ADVERTISEMENT

1/5
सोने-चांदी के दाम अचानक धड़ाम हो गए हैं. गुरुवार को अचानक सोने का भाव गिर गया है. चांदी भी काफी सस्ती हो गई है. इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक 24 कैरेट सोने का भाव 90996 से गिरकर 90345 पर आ गया है.

2/5
वहीं चांदी के भाव 99536 रुपए से गिरकर 95957 रुपए पर आ गई है. आज बाजार खुलने के बाद चांदी का व्यापार 97300 रुपए पर शुरू हुआ.

3/5
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोने का रेट अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 94,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना रहा.

4/5
मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना करीब दो माह की सबसे तेज 2,000 रुपए की तेजी के साथ 94,150 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ था.

5/5
IBJA के मुताबिक गुरुवार को 24 कैरेट सोने का दाम 90345 रुपए, 23 कैरेट का भाव 89983 रुपए , 22 कैरेट का भाव 82756 रुपए , 18 कैरेट का दाम 67759 रुपए , 14 कैरेट का रेट 52852 रुपए हो गया है. वहीं चांदी का भाव 95957 रुपए प्रति किलो हो गया है.