1 मार्च से बदल गए ये 8 RULE...UPI के नए नियम लागू, महंगा हुआ LPG सिलेंडर!

ललित यादव

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/10

आज 1 मार्च 2025 है, और आज से कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है. इन बदलावों का असर आपकी जेब पर भी पड़ सकता है. आइए, आसान भाषा में समझते हैं कि मार्च का महीना आपके लिए क्या-क्या लेकर आया है.

2

2/10

1. LPG सिलेंडर की कीमतें बदली: हर महीने की पहली तारीख को गैस कंपनियां LPG सिलेंडर की कीमतें तय करती हैं. आज सुबह 6 बजे से गैस सिलेंडर की नई कीमतें लागू हो गई है. पेट्रोलियम कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. इस सिलेंडर की कीमत में 6 रुपये का इजाफा किया है. यह नई कीमत आज से ही लागू हो गई है. हालांकि, अच्छी बात यह है कि 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

ADVERTISEMENT

3

3/10

1 मार्च से हवाई जहाज के ईंधन (ATF) की कीमतों में बदलाव हो गया है.एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) या जेट फ्यूल की कीमतों में मामूली कमी दर्ज की गई है, इसका असर हवाई टिकट के दाम पर पड़ सकता है. इससे हवाई यात्रा सस्ती हो सकती है.

4

4/10

3. UPI से इंश्योरेंस पेमेंट होगा आसान: अब 1 मार्च से UPI के जरिए बीमा का पैसा देना पहले से आसान हो जाएगा. IRDAI ने एक नया फीचर शुरू किया है, जिसका नाम बीमा-ASBA है. इससे इंश्योरेंस का भुगतान तेज और सरल होगा.

ADVERTISEMENT

5

5/10

4. बीमा का पेमेंट प्रोसेस होगा बेहतर: यह नया UPI सिस्टम खास तौर पर लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस के लिए बनाया गया है. इससे आपको बीमा की किस्त भरने में आसानी होगी.
 

6

6/10

5. म्यूचुअल फंड और डीमैट में 10 नॉमिनी जोड़ सकेंगे: 1 मार्च से आप अपने म्यूचुअल फंड और डीमैट अकाउंट में 10 लोगों को नॉमिनी बना सकेंगे. यह नया नियम SEBI ने बनाया है, जिससे आपको ज्यादा विकल्प मिलेंगे.

ADVERTISEMENT

7

7/10

6. FD की ब्याज दरें बदल सकती हैं: मार्च से बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बदलाव कर सकते हैं. ये दरें बढ़ भी सकती हैं या कम भी हो सकती हैं. इससे आपकी कमाई पर असर पड़ेगा. हालांकि खबर लिखे जाने तक इस बारे में कोई अपडेट नहीं आया. 

8

8/10

7. मार्च में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद: इस महीने 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें होली, ईद-उल-फितर जैसे त्योहार और हर हफ्ते के शनिवार-रविवार की छुट्टियां शामिल हैं. बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें.

9

9/10

8. UAN एक्टिव करने की आखिरी तारीख: अगर आप EPFO के मेंबर हैं, तो अपने UAN को चालू करने और बैंक अकाउंट को आधार से जोड़ने की आखिरी तारीख 15 मार्च 2025 है. यह काम जल्दी कर लें.

10

10/10

इन बदलावों का आप पर असर: ये नियम आपके रोजमर्रा के खर्च, बचत और सुविधाओं को प्रभावित कर सकते हैं. गैस सिलेंडर और हवाई टिकट की कीमतों से लेकर बैंक और इंश्योरेंस तक, हर चीज पर नजर रखें.तो, मार्च का महीना आपके लिए कई नए बदलाव लेकर आया है. तैयार रहें और अपने बजट का ध्यान रखें!

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT