कार्तिकेय को हल्दी लगाते भावुक हुए शिवराज-साधना, मंगेतर अमानत से जोधपुर में होगी शादी; तस्वीरों में क्यूट लुक
केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी की रस्में चल रही हैं. कार्तिकेय की हल्दी की रस्म के बाद दूल्हे की निकासी की रस्म हुई. दूल्हे कार्तिकेय को गोद में उठाकर बाहर निकाला गया. कार्तिकेय की शादी 6 मार्च को राजस्थान के जोधपुर में होगी. इस मौके पर कार्तिकेय की मां साधना सिंह चौहान और पिता दोनों भावुक नजर आए. बंसल परिवार ने बारात का निमंत्रण पहले ही दे दिया है. बता दें कि राजस्थान के बंसल परिवार की लड़की अमानत बंसल से हो रही है.
ADVERTISEMENT

1/9
केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी की रस्में चल रही हैं. कार्तिकेय की हल्दी की रस्म के बाद दूल्हे की निकासी की रस्म हुई. दूल्हे कार्तिकेय को गोद में उठाकर बाहर निकाला गया. कार्तिकेय की शादी 6 मार्च को राजस्थान के जोधपुर में होगी. इस मौके पर कार्तिकेय की मां साधना सिंह चौहान और पिता दोनों भावुक नजर आए. बंसल परिवार ने बारात का निमंत्रण पहले ही दे दिया है. बता दें कि राजस्थान के बंसल परिवार की लड़की अमानत बंसल से हो रही है. फोटो- Shivraj/Instagram

2/9
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी की रस्में धूमधाम से शुरू हो गई हैं. हल्दी की रस्म के साथ ही दूल्हे की निकासी की परंपरा भी निभाई गई. हल्दी की रस्म के दौरान कार्तिकेय को गोद में उठाकर निकाला गया, जो बेहद खास और भावुक पल था. 6 मार्च को राजस्थान के जोधपुर में कार्तिकेय और अमानत बंसल की शादी होगी. फोटो- Shivraj/Instagram
ADVERTISEMENT

3/9
कार्तिकेय की शादी की रस्मों में घर पर हल्दी की रस्म धूमधाम से मनाई गई. परिवार की महिलाओं ने कार्तिकेय को हल्दी लगाई और आशीर्वाद दिया. कार्तिकेय की बुआ ने उन्हें रक्षा सूत्र बांधा. शादी के लिए खास मंडप भी तैयार किया गया है.
फोटो- Shivraj/Instagram

4/9
कार्तिकेय चौहान की हल्दी की रस्म पूरे पारंपरिक तरीके से संपन्न हुई. परिवार की महिलाओं ने मिलकर उन्हें हल्दी लगाई और ढेर सारा आशीर्वाद दिया. यह रस्म विवाह से पहले दूल्हे को शुभता और सकारात्मक ऊर्जा देने के लिए की जाती है. इस मौके पर कार्तिकेय की बुआ ने उन्हें रक्षा सूत्र बांधकर सुख-समृद्धि की कामना की. इस रस्म की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें कार्तिकेय का क्यूट लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है. फोटो- Shivraj/Instagram
ADVERTISEMENT

5/9
हल्दी की रस्म के दौरान चौहान परिवार के सभी सदस्य साथ नजर आए. माता-पिता के लिए यह बेहद भावुक क्षण था. शिवराज सिंह चौहान और साधना सिंह ने अपने बेटे को हल्दी लगाकर आशीर्वाद दिया. परिवार की महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ तेल और हल्दी लगाई. इस रस्म का महत्व दूल्हे की लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन के लिए होता है. परिवार के सदस्यों ने इस पल को बेहद खास बना दिया. शादी के इस अवसर पर चौहान और बंसल परिवार के बीच अपनापन देखने को मिला. फोटो- Shivraj/Instagram

6/9
हल्दी के बाद कार्तिकेय की निकासी की रस्म भी पूरी की गई. इस दौरान उन्हें गोद में उठाकर बाहर लाया गया।. यह परंपरा दूल्हे की खुशी और अच्छे भाग्य का प्रतीक मानी जाती है. निकासी से पहले गणेश अंबिका पूजन हुआ और फिर मंडपांग देवता की अर्चना की गई. परिवार ने पूरे विधि-विधान से इस परंपरा का निर्वहन किया. बारात के शुभारंभ से पहले दूल्हे और बारात की नजर भी उतारी गई. सनातन परंपराओं का पालन करते हुए विवाह की तैयारियां चल रही हैं. बता दें कि 14 फरवरी को कुणाल सिंह का विवाह संपन्न हुआ था. फोटो- Shivraj/Instagram
ADVERTISEMENT

7/9
कार्तिकेय चौहान और अमानत बंसल की शादी सनातन परंपरा के अनुसार संपन्न हो रही है. विवाह की सभी रस्में विधि-विधान से पूरी की जा रही हैं. हल्दी, तिलक और बारात निकासी जैसी रस्मों को धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया जा रहा है. शादी में पारंपरिक मंत्रोच्चार, हवन और पूजा-पाठ भी किए जा रहे हैं. चौहान परिवार ने इस अवसर पर भारतीय संस्कृति और रीति-रिवाजों को प्राथमिकता दी है. यह शादी न सिर्फ पारिवारिक बल्कि आध्यात्मिक रूप से भी बेहद खास बन रही है. कार्तिकेय ने अपने पूर्वजों को भी न्यौता दिया. फोटो- Shivraj/Instagram

8/9
14 फरवरी को छोटे बेटे कुणाल की शादी के बाद अब शिवराज के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान और अमानत बंसल की शादी 6 मार्च को राजस्थान के जोधपुर में होगी. बंसल परिवार पहले ही बारात का निमंत्रण दे चुका है. शादी का मंडप तैयार कर लिया गया है और विवाह की रस्में जारी हैं. दोनों परिवारों के करीबी रिश्तेदार और राजनीतिक हस्तियां इस शादी में शामिल होने वाली हैं. शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. फोटो- Shivraj/Instagram

9/9
कार्तिकेय चौहान की हल्दी रस्म की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. हल्दी के दौरान कार्तिकेय बेहद क्यूट लुक में नजर आए. परिवार और दोस्तों ने इन पलों को कैमरे में कैद कर लिया. शादी के इस खास मौके पर कार्तिकेय की खुशी देखते ही बन रही थी. पारंपरिक रस्मों और परिवार के साथ बिताए गए इन पलों की झलकियां इंटरनेट पर छा गई हैं. फोटो- Shivraj/Instagram
रिलेटेड फोटो गैलरी
ADVERTISEMENT