Gold-Silver Price: सोने-चांदी का रेट डालने वाला है टेंशन में, फटाफट चेक करें आज का भाव

बृजेश उपाध्याय

ADVERTISEMENT

तस्वीर: AI
तस्वीर: AI
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

त्यौहारों तक सोने-चांदी के दाम में आना वाला है बड़ा उछाल.

point

इस कारोबारी सप्ताह में सोनेे-चांदी के रेट में रहा उतार-चढ़ाव.

सोने-चांदी के भाव में उतार के मुकाबले अब चढ़ाव ज्यादा देखा जा रहा है. इस कारोबारी सप्ताह के शुरूआत में 24 कैरेट सोने का भाव 73,694 रुपए था. ये बढ़ते-घटते शुक्रवार को 73,705 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. देखा जाए तो कुल मिलाकर सोना इस हफ्ते मजबूत रहा है. वहीं चांदी का भाव 16 सितंबर को 88,605 रुपए पर था. ये भाव शुक्रवार तक 88,612 रुपए तक पहुंचा. चांदी के भाव में कोई खास अंतर नहीं आया. 

एक्सपर्ट्स की मानें तो त्यौहारों को देखते हुए ज्वैलर्स ने माल स्टॉक करना शुरू कर दिया है, क्योंकि अगस्त में सोने आयात दोगुने से ज्यादा था. तैयारी सितंबर-अक्टूबर और नवंबर के त्यौहारों की है. दिवाली तक सोने-चांदी की भारी डिमांड बढ़ेगी. फिर सोने-चांदी के भावों में बड़ा उछाल आने की उम्मीद जताई जा रही है. इधर पितृ-पक्ष में ज्वैलरी की खरीदारी कम होने से भाव करीब-करीब स्थिर दिख रहा है. हालांकि

कस्टम ड्यूटी कम होने से गिरे थे सोने-चांदी के भाव

केंद्रीय बजट में सोने पर कस्टम ड्यूटी 15 फीसदी से घटकर 6 फीसदी होने पर एक बड़ा डिप आया था. तब सोने का भाव 68000 तक और चांदी 78000 तक के भाव पर आते हुए नजर आ रही थी. एक्सपर्ट्स की मानें तो डॉलर कमजोर होता दिख रहा है. इसका असर गोल्ड-सिल्वर के रेट पर पड़ेगा. यानी आगे आने वाले समय में सोने-चांदी के भाव बढ़ेंगे. दिवाली और शादियों के सीजन में महंगा सोना-चांदी खरीदना पड़ा सकता है. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

यहां जानें आज सोने-चांदी के ताजा भाव

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक शुक्रवार को 24 कैरेट सोने का भाव 73,705 रुपए प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट का भाव 73,410 रुपए, 22 कैरेट का रेट 67,514, 18 कैरेट का रेट 55279 और 14 कैरेट का रेट 43,117 रुपए रहा. 

यहां देखिए पिछले 10 दिनों का सोने का भाव

तारीख सोना (24 कैरेट प्रति 10 ग्राम) चांदी (999 चांदी प्रति किलो)
11 सितंबर    
12 सितंबर 71,994 रुपए 83,407 रुपए
13 सितंबर 71,801 रुपए 83,188 रुपए 
14 सितंबर 72,945 रुपए 85,795 रुपए 
15 सितंबर 73,044 रुपए 86,100 रुपए
16 सितंबर 73,694 रुपए 86,605 रुपए
17 सितंबर 73057 रुपए 87,168 रुपए
18 सितंबर 73,257 रुपए 87,406 रुपए
19 सितंबर 73202 रुपए 88,275 रुपए
20 सितंबर 73,705 रुपए 88,612 रुपए

यह भी पढ़ें: 

ADVERTISEMENT

ज्वैलरी खरीदने से पहले जान लें ये ट्रिक नहीं तो पछताएंगे
 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT