Gold-Silver Price : फिर सस्ता हुआ सोना, फटाफट कर लें खरीदारी नहीं तो जेब पर पड़ सकता है भारी

बृजेश उपाध्याय

ADVERTISEMENT

तस्वीर: AI
तस्वीर: AI
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

अगस्त में सोने का आयात दोगुना होेकर 10.06 अरब डॉलर पहुंच गया है.

point

त्यौहारी सीजन में सोना-चांदी के दाम और बढ़ने की संभावना है.

सोने-चांदी के भाव ने एक बार फिर बाजारों की रौनक बढ़ानी शुरू कर दी है. हालांकि गणेश विसर्जन के बाद पितृ-पक्ष शुरू हो जाने से सोने-चांदी की खरीदारी कम हो जाती है. एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि आगे आने वाले दिनों में सोने-चांदी के रेट में और इजाफा होगा. ऐसे में नवरात्रि, दशहरा और दीपावली तक सोने-चांदी के भाव में भारी उछाल देखा जा सकता है. पिछले दो दिनों से सोने के रेट में लगातार गिरावट देखी जा रही है. वहीं चांदी के भाव बढ़ते जा रहे है. ध्यान देने वाली बात है कि इस कारोबारी सप्ताह के शुरूआत से ही बाजार में सोने-चांदी का भाव मजबूत रहा.  

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक सोमवार यानी 16 सितंबर को जहां सोने का भाव  73,694 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 88605 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया था. वहीं मंगलवार से सोने के रेट में गिरावट देखी जाने लगी और गुरुवार को 24 कैरेट सोने का भाव 73,054 रुपए पर आ गया. वहीं चांदी मजबूत होकर 88,275 रुपए पर पहुंच गई. 

इस कारोबारी हफ्ते में ऐसे गिरा सोने का भाव

तारीख सोना (24 कैरेट) प्रति 10 ग्राम चांदी (999 शुद्ध) प्रति किलो
16 सितंबर 73,694 रुपए 86,605 रुपए
17 सितंबर 73057 रुपए 87,168 रुपए
18 सितंबर 73,257 रुपए 87,406 रुपए
19 सितंबर 73202 रुपए 88,275 रुपए

यहां जानें आज के ताजा भाव 

आज यानी 19 सितंबर को 24 कैरेट सोने का भाव 73202 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा वहीं 23 कैरेट का रेट 72909 रुपए, 22 कैरेट का दाम 67053 रुपए, 18 कैरेट का भाव 54909 रुपए और 14 कैरेट का भाव 42823 रुपए रहा. 

ADVERTISEMENT

कस्टम ड्यूटी में कटौती और त्यौहारी मांग से आयात हुआ दोगुना

वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने सोने के आयात पर पीटाई भाषा को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सोने पर कस्टम ड्यूटी में भारी कटौती की गई है ताकि सोने की तस्करी और अन्य गतिविधियों में कमी आ सके. यह वह समय है जब जौहरी त्योहारों के मौसम में बिक्री के लिए अपने माल का स्टॉक करना शुरू करते हैं.' ध्यान देने वाली बात है कि केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सीमा शुल्क को 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी करने की घोषणा की थी. ऐसे में कस्टम ड्यूटी में कटौती और त्यौहारी मांग के कारण अगस्त में सोने का आयात दोगुने से अधिक होकर 10.06 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें: 

ADVERTISEMENT

पिछले 10 दिनों कैसा रहा सोने-चांदी के भाव का ट्रेंड? यहां क्लिक करके जानें  

ADVERTISEMENT

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT