Stock Market update: बाजार दे रहा है बड़ा संकेत, निफ्टी की ये रेंज टूटी तो बुल्स की होगी बल्ले बल्ले!

रजत देवगन

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: बिज तक.
social share
google news

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में हरियाली दिखी. बाजार की शुरुआत काफी अच्छी हुई. इसके बाद बाजार में दिनभर एक दायरे में कारोबार होता दिखा. निफ्टी 0.5% और सेंसेक्स 0.46% बढ़कर बंद हुए. फार्मा और ऑटो शेयरों ने बाजार को सपोर्ट मिला. इन दोनों ही सेक्टर्स के शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी. मिडकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी का माहौल रहा. स्मॉलकैप में भी खरीदारी दिखी, लेकिन निफ्टी स्मॉल कैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग हुई. 

इंडेक्स वैल्यू चेंज परसेंटेज चेंज
Nifty 22,508 +111 +0.50%
Nifty Bank 48,354 +293 +0.61%
Sensex 74,169 +341 +0.46%

निफ्टी गेनर्स और लूजर्स

कटेगरी स्टॉक चेंज (%)
निफ्टी गेनर्स DrReddys +3.93%
  SBILife +3.89%
  BajajFinsv +3.74%
  Trent +2.54%
  AxisBank +2.36%
निफ्टी नूजर्स Wipro -1.53%
  BPCL -1.13%
  HeroMoto -1.11%
  ITC -1.03%
  Nestle -0.96%

18 मार्च को कैसी रहेगी चाल? 

  • बीते 7 सत्रों से बाजार एक दायरे में फंसा हुआ दिख रहा है. 7 ट्रेडिंग सेशन से निफ्टी की रेंज  22245-22676 के बीच रही है. 
  • अभी निफ्टी की 22300-22350 की रेंज टूटना मुश्किल दिख रही है. निफ्टी के लिए 22600-22700 के बीच तगड़ा रेजिस्टेंस दिख रहा है. अगर निफ्टी 22700 का स्तर पार करने पर 23000-23100 के स्तर दिख सकते हैं. 
  • अभी बाजार की नजर अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले पर टिकी है. 
  • 18 मार्च से फेडरल रिजर्व की बैठक शुरू होगी. 
  • 19 मार्च को फेडरल रिजर्व ब्याज दरों पर फैसला सुनाएगा. 
  • बाजार के जानकारों का कहना है कि इस बार फेड रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कमी की संभावना काफी कम ही है. 
  • फिलहाल संस्थागत निवेशकों की शॉर्ट कवरिंग से बाजार को सहारा मिल सकता है. 
  • अभी ट्रेडर्स को बाज़ार में फूंक-फूंककर ट्रेड लेना चाहिए. बड़े इंट्रा ट्रेड लेने से बचना चाहिए.

यहां देखें वीडियो 

 

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT