दिल्ली की महिलाओं को 8 मार्च को मिल सकती है खुशखबरी, CM रेखा गुप्ता 2500 रुपए प्रति माह का दे सकती है Gift
सूत्रों की मानें तो इसकी आधिकारिक घोषणा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को हो सकती है. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि उनकी सरकार समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है.
ADVERTISEMENT

दिल्ली में सरकार तो नई आ गई. कैबिनेट का गठन भी हो गया. नई सरकार बजट पेश करने की तैयारी में भी है पर महिलाओं के अकाउंट में 2500 रुपए कब आएंगे इसपर अभी संशय बना हुआ है. इधर आम आदमी पार्टी BJP पर उनके वादे को लेकर हमलावर है. सरकार में आने से पहले भारतीय जनता पार्टी ने 'महिला समृद्धि योजना' लाने का वादा किया था. पार्टी ने इसके तहत हर महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह देने का वादा किया था.
अब जब बीजेपी की सरकार सत्ता में आ गई और मुख्यमंत्री भी महिला ही बनाई गई तब दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए मिलने की उम्मीदें बढ़ गई हैं. माना जा रहा है कि दिल्ली सरकार महिला दिवस के मौके पर 8 मार्च को 'महिला समृद्धि योजना' का ऐलान कर सकती है.
सूत्रों की मानें तो इसकी आधिकारिक घोषणा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को हो सकती है. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि उनकी सरकार समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, "8 मार्च को इस योजना को लेकर अधिक स्पष्टता मिल जाएगी."
इस योजना के कार्यान्वयन में देरी को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार भाजपा पर निशाना साध रही है. इस योजना को लागू करने की मांग AAP की ओर से लगातार उठाई जा रही थी. पूर्व मुख्यमंत्री और AAP नेता आतिशी ने वर्तमान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से इस योजना को जल्द लागू करने की अपील की थी.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
जेएलएन स्टेडियम में होगा बड़ा कार्यक्रम
सूत्रों की मानें तो भाजपा इस योजना की घोषणा जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित एक बड़े कार्यक्रम में कर सकती है. इस कार्यक्रम में दिल्ली भर से लगभग 5,000 महिलाओं के शामिल होने की उम्मीद है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य वरिष्ठ नेता इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.
चुनावी वादे में था 2500 रुपए का ऐलान
भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं को 2,500 रुपये की वित्तीय सहायता देने की योजना का ऐलान किया था. इसे आम आदमी पार्टी की 'महिला सम्मान योजना' के जवाब में देखा जा रहा था. हालांकि, चुनावों में भाजपा को भारी जीत मिली और 70 में से 48 सीटें जीतने के बाद रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई. AAP को केवल 22 सीटें मिलीं.
ADVERTISEMENT
योजना लागू करने को लेकर CM रेखा ने कही थी ये बात
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने योजना को लेकर विपक्ष के दबाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उनकी सरकार समय आने पर इसे लागू करेगी. 28 फरवरी को दिल्ली विधानसभा में उपराज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भी उन्होंने दोहराया कि योजना जल्द ही लागू की जाएगी. उन्होंने कहा, "आतिशी जी 2500 रुपये की चिंता मत कीजिए, हम अपने वादे पूरे करेंगे."
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें:
दिल्ली में 10 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की आयुष्मान योजना का कैसे मिलेगा फायदा, जानिए सब कुछ
ADVERTISEMENT