live blog active
लाइव

Jammu & Kashmir Elections Results Live: जिस राज्य में लोग BJP को चुनते हैं, वहां हमारी सरकार बार-बार रिपीट होती है: पीएम मोदी

अभिषेक

ADVERTISEMENT

PM Narendra Modi
PM Narendra Modi
social share
google news

Jammu and Kashmir Election Results 2024 Live Updates:पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी मुख्यालय से अपने संबोधन में कहा कि जिन राज्यों में एक बार बीजेपी की सरकार आ जाती है तो वहां पर लोग बार-बार बीजेपी की सरकार को रिपीट करते हैं. ये भरोसा बीजेपी ने लोगों का जीता है. हरियाणा के साथ-साथ जम्मू- कश्मीर में भी बीजेपी पर मतदाताओं ने भरोसा जताया है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा के चुनाव हुए है. प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर जमकर वोटिंग हुई. तीन फेज में हुए चुनाव में 63.45 फीसदी वोटिंग हुई. जम्मू-कश्मीर में इस चुनाव में फारुख अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा है. NC 51 सीटों पर और कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ा रही है. इसके साथ ही महबूबा मुफ्ती की पीडीपी और बीजेपी अकेले मैदान में है. प्रदेश में एक और पार्टी काफी चर्चा में है जो शेख इंजीनियर रशीद की पार्टी अवामी इतिहाद पार्टी (AIP) है. 

जम्मू-कश्मीर में हो रही वोटों की गिनती के पल-पल के अपडेट के लिए जुड़े रहे न्यूज तक के इस इलेक्शन रिजल्ट लाइव ब्लॉग से.

 

  • 08:42 PM • 08 Oct 2024

    Jammu and Kashmir assembly elections: पीएम मोदी के भाषण का पूरा लाइव यहां देखें

    Jammu and Kashmir assembly elections: 

     

  • 08:41 PM • 08 Oct 2024

    Jammu & Kashmir Elections Results: पीएम मोदी बोले, "हरियाणा में सीटें ही नहीं वोट शेयर भी ज्यादा"

    Jammu & Kashmir Elections Results:पीएम मोदी ने कहा कि यहां के लोगों ने सिर्फ सरकार नहीं बनाई बल्कि सीटें और वोट शेयर दोनों ही ज्यादा दिया है. गुजरात, मध्यप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, यूपी में लोग बार-बार बीजेपी को मौका दे रहे हैं. लोगों का भरोसा बीजेपी पर लगातार बना हुआ है. जहां-जहां बीजेपी की सरकार बनती है, वहां की जनता लंबे समय तक बीजेपी को समर्थन देती है. वहीं कांग्रेस की हालत हर राज्य में खराब है. पिछली बार कब कांग्रेस की सरकार किस राज्य में दोबारा लौटी है. 2011 में असम में ही उनकी सरकार दोबारा लौटी थी, उसके बाद से किसी भी राज्य में लोगों ने कांग्रेस को सेकंड टर्म नहीं दिया है.

  • ADVERTISEMENT

  • 08:39 PM • 08 Oct 2024

    Jammu & Kashmir Elections Results: पीएम नरेंद्र मोदी बोले, "जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के लोगों ने कमाल कर दिया"

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाम को बीजेपी मुख्यालय से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में झूठ की फैक्ट्री पर विकास की गारंटी भारी पड़ी है. हरियाणा और जम्मू कश्मीर की जनता ने कमाल कर दिया है. हरियाणा का गठन 1966 में हुआ था. बड़े दिग्गजों ने इस राज्य का नेतृत्व किया था. एक जमाना था, हरियाणा के इन दिग्गज नेताओं का नाम पूरे देश में चर्चाओं में रहता था. हरियाणा के लोग पहले हर 5 साल में सरकार बदलते थे लेकिन इस बार हरियाणा के लोगों ने अभूतपूर्व काम किया है. पहली बार ऐसा हुआ है, जब दो कार्यकाल पूरे करने वाली किसी सरकार को हरियाणा में फिर से मौका मिला हो, ऐसा सिर्फ बीजेपी के साथ हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस हमारे समाज में जातिवाद का जहर घोल रही है. जो लोग पीढ़ी दर पीढ़ी 5 स्टार लाइफ जीते आ रहे हैं, वे लोग देश के गरीबों को जाति के नाम पर लड़वाना चाहते हैं. कांग्रेस ने ही दलित और पिछड़ों पर सबसे ज्यादा अत्याचार किया है.

  • 08:26 PM • 08 Oct 2024

    Jammu and Kashmir assembly elections: नेशनल कांफ्रेंस बना पूर्ण बहुमत की बनाने जा रही सरकार

    Jammu and Kashmir assembly elections: नेशनल कांफ्रेंस जम्मू-कश्मीर में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. जम्मू-कश्मीर में कुल 90 सीटें हैं. जिसमें से नेशनल कांफ्रेंस को 42 सीटें मिली हैं. बीजेपी को 29 सीटें मिली हैं. कांग्रेस को 6 और महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को 3 सीटें मिली हैं. नेशनल कांफ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि उनके बेटे उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के सीएम बनेंगे.

  • 04:09 PM • 08 Oct 2024

    Jammu & Kashmir Elections Results: 4 बजे तक के नतीजे

  • 03:14 PM • 08 Oct 2024

    Jammu & Kashmir Elections Results: 3:10 बजे तक के रुझानों में कांग्रेस-NC की 36 सीटों पर जीत और 12 पर आगे 

    - नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस 36 सीटें जीत चुकी है और 12 सीटों पर आगे है. 

    - जम्मू-कश्मीर में बीजेपी 21 सीटें जीत चुकी है और 8 सीटों पर आगे चल रही है. 

    - PDP 2 सीट जीत चुकी है और 2 सीट पर आगे है.

    - अन्य 5 सीट जीत चुके है और 4 सीटों पर आगे है. 

  • ADVERTISEMENT

  • 02:38 PM • 08 Oct 2024

    Jammu & Kashmir Elections Results: 'उमर अब्दुल्ला बनेंगे जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री', फारूक अब्दुल्ला ने किया बड़ा ऐलान

     

  • 02:27 PM • 08 Oct 2024

    Jammu & Kashmir Elections Results: 2:25 बजे तक के रुझानों में कांग्रेस-NC की 9 सीटों पर जीत और 42 पर आगे

    - नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस 9 सीटें जीत चुकी है और 42 सीटों पर आगे है. 

    - जम्मू-कश्मीर में बीजेपी 14 सीटें जीत चुकी है और 14 सीटों पर आगे चल रही है. 

    - PDP 1 सीट जीत चुकी है और 1 सीट पर आगे है. 

    - अन्य 3 सीट जीत चुके है और 6 सीटों पर आगे है. 

    - न्यू वैष्णो देवी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार की जीत 

  • 01:42 PM • 08 Oct 2024

    Jammu & Kashmir Elections Results: 1:30 बजे तक के रुझानों में कांग्रेस-NC को बहुमत 

    Jammu & Kashmir Elections Results: जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. अब तक के रुझानों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. ये गठबंधन अभी 52 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं, बीजेपी 27 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. महबूबा मुफ्ती की पीडीपी 2 सीटों पर ही आगे चल रही है. निर्दलीय और छोटी पार्टियां 9 सीटों पर आगे है. 

    अब तक के रुझानों में बीजेपी को जम्मू में बढ़त मिलती दिख रही है. जम्मू रीजन की 43 सीटों में से बीजेपी 26 पर आगे है. जबकि, कश्मीर घाटी में बीजेपी एक भी सीट पर आगे नहीं है. आपको बता दें कि, 2014 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने अपनी सभी 25 सीटें जम्मू में ही जीती थीं. कश्मीर में उसे एक भी सीट नहीं मिली थी.

  • 01:35 PM • 08 Oct 2024

    Jammu & Kashmir Elections Results: जम्मू-कश्मीर के लेटेस्ट आंकड़े

  • 01:14 PM • 08 Oct 2024

    Jammu & Kashmir Elections Results: डोडा सीट पर AAP के मेहराज मालिक 4500 वोटों से आगे

    Jammu & Kashmir Elections Results: जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी(AAP) का खाता खुलता हुआ नजर आ रहा है. डोडा विधानसभा सीट पर 13 में 12 राउंड की गिनती हो चुकी है जिसमें AAP उम्मीदवार मेहराज मालिक 4500+ वोटों से आगे हैं. 

     

  • 01:01 PM • 08 Oct 2024

    Jammu & Kashmir Elections Results: बशोली सीट पर बीजेपी के दर्शन कुमार ने कांग्रेस के चौधरी लाल को हराया

    जम्मू-कश्मीर के नतीजों का 1 बजे तक का हाल
  • 12:49 PM • 08 Oct 2024

    Jammu & Kashmir Elections Results: VVIP उम्मीदवारों का ये है हाल

  • 12:43 PM • 08 Oct 2024

    Jammu & Kashmir Elections Results: 12500+ वोटों से आगे निकले उमर अब्दुल्ला

  • 12:38 PM • 08 Oct 2024

    Jammu & Kashmir Elections Results: लोगों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन पर जताया विश्वास 

    वोटों की गिनती में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को मिल रही बढ़त पर सोपोर सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार इरशाद रसूल कर ने कहा, 'लोग बदलाव चाहते हैं और लोगों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और हमारे घोषणापत्र पर विश्वास जताया है और लोगों को लगता है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस उनकी समस्याओं को हल कर सकती है.'

     

  • 12:24 PM • 08 Oct 2024

    Jammu & Kashmir Elections Results: देखिए जम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजों की लाइव कवरेज

  • 12:13 PM • 08 Oct 2024

    Jammu and Kashmir Election Results Live: 12 बजे तक के रुझानों में NC-कांग्रेस गठबंधन की 2 सीट पर जीत और 49 सीटों पर आगे

  • 11:59 AM • 08 Oct 2024

    Jammu & Kashmir Elections Results: उमर अब्दुल्ला बडगाम सीट पर 8600+ वोटों से आगे

  • 11:40 AM • 08 Oct 2024

    Jammu & Kashmir Elections Results: इल्तिजा मुफ्ती ने स्वीकारी हार!

    Jammu & Kashmir Elections Results: इल्तिजा मुफ्ती ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं जनता का फैसला स्वीकार करती हूं. बिजबेहरा में सभी से मुझे जो प्यार और स्नेह मिला, वह हमेशा मेरे साथ रहेगा. मेरे पीडीपी कार्यकर्ताओं का आभार जिन्होंने इस पूरे अभियान में इतनी मेहनत की.'

     

  • 11:31 AM • 08 Oct 2024

    Jammu and Kashmir Election Results Live: 11:30 बजे तक के रुझानों में NC-कांग्रेस गठबंधन 50 सीटों पर आगे

    Jammu and Kashmir Election Results Live: 11:30 बजे तक के रुझानों में NC-कांग्रेस गठबंधन 50 सीटों पर आगे है. बीजेपी 25, PDP 5 और अन्य 9 सीटों पर आगे है. यानी NC-कांग्रेस गठबंधन फिलहाल बहुमत के आंकड़े के पार है. 

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT