झारखंड चुनाव: वोटिंग से पहले BJP का बड़ा एक्शन, 30 बागी नेताओं को पार्टी से निकाला
बीजेपी ने इन 30 नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निकाला है. पार्टी ने अपने बयान में कहा- 'भाजपा की नीतियों का उल्लंघन करके अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ नामांकन दाखिल करने और चुनाव लड़ने के कारण 30 नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.'
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को होंगे मतदान.
23 नवंबर को मतगणना होगी और इसी दिन रिजल्ट घोषित होंगे.
झारखंड में बीजेपी ने नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख के बाद बड़ा एक्शन लिया है. पार्टी ने टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय मैदान में उतरने वाले 30 बागी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की है. पार्टी ने इन्हें निष्कासित कर दिया है. बताया जा रहा है कि नामांकन वापसी के दिन तक इन नेताओं को पार्टी समझाने में जुटी पर वे नहीं मानें. इसके बाद ये कड़ा कदम उठाया गया है.
बीजेपी ने इन 30 नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निकाला है. पार्टी ने अपने बयान में कहा- 'भाजपा की नीतियों का उल्लंघन करके अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ नामांकन दाखिल करने और चुनाव लड़ने के कारण 30 नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.'
मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने पलामी से चंद्रमा कुमारी , दुमका से जूली देवी, लातेहार से बलवंत सिंह, खरस्वां से अरविंद सिंह, हजारीबाग से कुमकुम देवी और बांके बिहारी, बोकारो से चितरंजन साव और हजारी प्रसाद साहू समेत 30 लोगों के खिलाफ एक्शन लिया है.
ध्यान देने वाली बात है कि कुल 81 विधानसभा सीट के लिए 1,211 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें इंडिया ब्लॉक की तरफ से झामुमो ने 43, कांग्रेस ने 30, राजद ने 6 और भाकपा-माले ने 4 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं NDA के सहयोगी दल बीजेपी 68 सीटों पर पर, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) 10 सीटों पर, नीतीश कुमार की जेडीयू (JDU) 2 सीटों पर और चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 1 सीट पर मैदान में है.
ADVERTISEMENT
झारखंड में 43 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को और 38 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा. मतगणना 23 नवंबर को होगी और इसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT
Jharkhand election: झारखंड में BJP ने CM हेमंत सोरेन को दिया बड़ा झटका, चुनाव से पहले बिगाड़ दिया खेल
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT