महाराष्ट्र चुनाव: चुनाव से पहले बीजेपी ने की बड़ी कार्रवाई, 40 नेताओं को पार्टी से किया बाहर

बृजेश उपाध्याय

ADVERTISEMENT

तस्वीर: इंडिया टुडे.
तस्वीर: इंडिया टुडे.
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

बीजेपी ने महाराष्ट्र में 40 और झारखंड में 30 लोगों को पार्टी से निकाला है.

point

नामांकन वापस लेने के बाद पार्टी ने बागियों के खिलाफ कार्रवाई की है.

झारखंड के अलावा महाराष्ट्र में भी बजेपी ने बड़ा एक्शन लिया है. पार्टी ने बागी नेताओं-कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. पार्टी ने नामांकन वापस लेने की तारीख निकल जाने के बाद ये फैसला लिया है. चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर बागियों ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. ऐसे में बीजेपी ने ये कार्रवाई की है. 

पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी के कई बड़े नेता निर्दलीय ताल ठोंक चुके हैं. नामांकन वापस लेने की तारीख तक पार्टी ने कईयों को तो मना लिया पर कुछ मानने को तैयार नहीं हुए. इधर पार्टी ने इन 40 लोगों के खिलाफ लेटर जारी करते हुए कहा- 'भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी जिन्होंने आपने पार्टी के खिलाफ अनुशासन का उल्लंघन करने वाला कृत्य किया है. इसलिए उन्हें पार्टी से तत्काल निष्कासित किया जा रहा है.'

पार्टी ने इन्हें दिखाया बाहर का रास्ता

ध्यान देने वाली बात है कि पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलने वालों में दो सबसे बड़ा नाम भी हैं. इनमें हीना गावित (नंदुरबार) और एटी पाटिल (जलगांव) से पार्टी के खिलाफ मैदान में हैं. हीना बीजेपी की दो बार सांसद रह चुकी हैं. नंदुरबार से 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव जीत चुकी हैं. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में वह कांग्रेस के गोवाल पाडवी से हार गईं. उन्होंने विधानसभा चुनाव में टिकट में मांग पर नहीं मिलने से निर्दलीय मैदान में उतर गईं. एटी पाटिल का भी टिकट कटने से वे नाराज थे और निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर गए. गौरतलब है कि महाराष्ट्र की करीब 30 विधानसभा सीटों पर बीजेपी के बागी चुनावी मैदान में हैं.    

ADVERTISEMENT

झारखंड में बीजेपी ने की कार्रवाई

झारखंड विधानसभा चुनाव में वोटिंग से ठीक पहले बीजेपी ने कार्रवाई करते हुए करीब 30 नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है. ये सभी पार्टी से नाराज थे. पार्टी ने इन्हें 6 साल के लिए निकाला है. पूरी डिटेल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT