महाराष्ट्र चुनाव: शिंदे सरकार की कौन सी योजना देने जा रही MVA को झटका? C-वोटर ट्रैकर ने चौंकाया
Lokniti-CSDS के डायरेक्टर संजय कुमार का कहना है कि एमपी में बीजेपी की फिर सरकार आई तो ये कहा जाने लगा कि लाडली बहना योजना का फायदा मिला था. हालांकि मध्य प्रदेश में इसका उतना फायदा नहीं मिला जितना लोग मान रहे थे.
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
महाराष्ट्र चुनाव में 'लाडली बहना योजना' को माना जा रहा बड़ा दांव.
सी वोटर के ट्रैकर में सामने आई सच्चाई.
महाराष्ट्र में दिवाली के बाद अब चुनावी सरगर्मी और बढ़ गई है. प्रदेश की 288 विधानसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर होने वाली है. इस चुनावी सरगर्मी के बीच माना जा रहा है कि 'मेरी लाडली बहना योजना' का फायदा शिंदे सरकार को मिलने जा रहा है. जो महिलाएं इस योजना का लाभ ले रहे हैं उनमें भी इसे लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया है. वहीं सी वोटर ट्रैकर के नतीजे MVA के होश उड़ाने वाले हैं.
सी-वोटर के ताजा ट्रैकर के मुताबिक 45.4 फीसदी लोग मेरी लाडली बहना योजना से खुश हैं और कहीं न कहीं इस योजना के चलते इनका झुकाव वर्तमान सरकार के पक्ष में है. दूसरी नंबर पर महासेहतकारी योजना को 9.9 फीसदी लोग पसंद कर रहे हैं. तीसरे नंबर पर महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना है जिसे 7.6 फीसदी लोग पसंद कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
लाडली बहना योजना योजना पर दो सर्वे के नतीजे
मेरी लाडली बहना योजना को लेकर Lokniti-CSDS के सर्वे के मुताबिक 45 फीसदी बहनें महायुति के पक्ष में हैं और 41 फीसदी खिलाफ हैं. वहीं सी वोटर ट्रैकर के मुताबिक 45.4 फीसदी लोग मेरी लाडली बहना योजना से खुश हैं. कुल मिलाकर दोनों सर्वे रिपोर्ट को देखें तो 45 फीसदी लोग लाडली बहना योजना से खुश हैं और इसका प्रभाव कहीं न कहीं मतदान के दौरान देखा जा सकता है.
जितनी उम्मीदें उतना नहीं होता लाभ- संजय कुमार
वहीं Lokniti-CSDS के डायरेक्टर संजय कुमार का कहना है कि एमपी में बीजेपी की फिर सरकार आई तो ये कहा जाने लगा कि लाडली बहना योजना का फायदा मिला था. मध्य प्रदेश में इसका उतना फायदा नहीं मिला जितना लोग मान रहे थे. जिनको लाडली बहन का फायदा मिल रहा है उनका वोट महायुति की तरफ झुक रहा है ये तो है पर ये वोट निर्णायक नहीं होंगे.
ADVERTISEMENT
यहां क्लिक करके देखिए... लाडली बहना का लाभ ले रहीं महिलाओं का क्या कहना है?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT