एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी को दोबारा हो गया कैंसर, ताहिरा कश्यप का इमोशनल पोस्ट वायरल

NewsTak

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/7

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. साथ ही लोग आयुष्मान की पत्नी ताहिरा कश्यप के जज्बे को खूब सराहा जा रहा है.
 

2

2/7

सोमवार को आयुष्मान की जाहिरा ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट डालकर लिखा था "ये राउंड 2 है, लेकिन हिम्मत अब भी बाकी है".
 

3

3/7

दरअसल ताहिरा दोबारा से ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही है. इसी की जानकारी उन्होंने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लोगों को दी है.
 

4

4/7

इससे पहले ताहिरा को 7 साल पहले यानी 2018 में स्टेज जीरो ब्रेस्ट कैंसर हुआ था. उस समय उन्होंने एक लंबी लड़ाई लड़कर कैंसर को मात दी थी.
 

5

5/7

ताहिरा कश्यप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए एक इमोशनल मैसेज लिखा- 7 साल की इरिटेशन और चेकअप की ताकत. मैंने दूसरे ऑप्शन को चुना और दूसरे लोगों को भी मैं नियमित मैमोग्राम करवाने की सलाह देती हूं. मेरा दूसरा दौर शुरू हो गया है. 
 

6

6/7

पोस्ट शेयर करते हुए ताहिरा ने कैप्शन में लिखा, "जब जिंदगी नींबू दे तो उससे नींबू पानी बना लो. और जब दोबारा नींबू फेंके, तो उसे अपने काला खट्टा ड्रिंक में निचोड़ो और अच्छे मूड में मजे से पी जाओ."
 

7

7/7

ताहिरा की इस घोषणा के बाद, उनके पति आयुष्मान खुराना ने उन्हें ‘मेरा हीरो’ कहकर अपना समर्थन जताया और उनके साहस व हिम्मत की दिल से तारीफ की.

(फोटो क्रेडिट- ताहिरा कश्यप के इंस्टाग्राम से)

इनपुट- इंटर्न सचिन कुमार

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp