गोविंदा को गोली लगने का मामला: हादसा या साजिश? मुंबई पुलिस ने बता दिया पूरा सच

सुमित पांडेय

ADVERTISEMENT

govinda gun misfired injuring his own knee
गोविंदा (File Photo)
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को लेकर एक चौंकाने वाली खबर से हलचल मच गई

point

गोविंदा को गोली लगने की घटना के बाद बॉलीवुड को लगा झटका, उठे कई सवाल

point

पूरे देश में फैंस ने गोविंदा के जल्दी ठीक होने को लेकर दुआएं कीं, अस्पताल में भर्ती हैं एक्टर

Govinda shooting case: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को लेकर एक चौंकाने वाली खबर से हलचल मच गई, जब पता चला कि उन्हें गोली लगी है. इस घटना के बाद सभी को झटका लगा और कई सवाल उठने लगे कि क्या यह हादसा था या किसी साजिश का हिस्सा? पुलिस ने इस मामले की पूरी जांच करने के बाद अब यह स्पष्ट कर दिया है कि यह सिर्फ एक हादसा था, न कि किसी साजिश का परिणाम.

मंगलवार की सुबह करीब 4:45 बजे गोविंदा को गोली लगी थी. जानकारी के अनुसार, गोविंदा कोलकाता के लिए रवाना होने की तैयारी कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर को साफ करने के लिए निकाला, ताकि वह उसे सुरक्षित अलमारी में रख सकें. लेकिन इसी दौरान उनकी रिवॉल्वर हाथ से फिसल गई और गलती से गोली चल गई, जो सीधे उनके पैर में जा लगी. तुरंत उन्हें मुंबई के क्रिटीकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने उनके पैर से गोली निकालने के लिए सर्जरी की.

पुलिस ने की मामले की जांच 

इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने पाया कि जिस बंदूक से गोली चली थी, वह गोविंदा की अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर थी. डीसीपी दीक्षित गेदाम ने जानकारी देते हुए कहा कि यह घटना महज एक हादसा है, और इसमें किसी प्रकार की साजिश या गलत काम की कोई बात सामने नहीं आई है. पुलिस ने इस मामले को अपनी डायरी में रिपोर्ट कर लिया है, लेकिन चूंकि यह एक दुर्घटना है, इसलिए कोई औपचारिक केस दर्ज नहीं किया गया है.

IIFA Awards: शाहरुख खान ने आर्यन खान के जेल जाने के मुश्किल टाइम को किया याद, जानिए क्या कहा?

अब तक नहीं लिया गया गोविंदा का बयान 

हालांकि पुलिस ने इस मामले में गोविंदा का आधिकारिक बयान अभी तक दर्ज नहीं किया है, क्योंकि अभिनेता अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. उनके मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने गोविंदा की बेटी टीना आहूजा का बयान दर्ज कर लिया है. लेकिन गोविंदा से अब तक औपचारिक बातचीत नहीं हो पाई है. पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल में उनसे मुलाकात की और घटना के बारे में जानकारी ली, लेकिन बयान दर्ज करने के लिए उनका पूरी तरह ठीक होना जरूरी है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: Amir Khan: एक्स वाइफ रीना पर टूटा दुखों का पहाड़, संबल देने पहुंचे आमिर खान

गोविंदा की तबीयत में सुधार

गोविंदा की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है. उनकी पत्नी सुनीता आहुजा ने बताया कि अब उनकी स्थिति स्थिर है और उन्हें ICU से नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. सुनीता ने बताया कि उनके पति की तबीयत अब बेहतर है और वह जल्द ही पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ महीनों बाद गोविंदा फिर से डांस करने के लिए तैयार होंगे.

बेटी टीना आहूजा ने महाकाल में कराई पूजा

गोविंदा के फैंस और उनके फैमिली के सदस्यों ने इस कठिन समय में उनका पूरा साथ दिया है. बेटी टीना ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए विशेष अनुष्ठान करवाया, जिसमें 51 पंडितों ने मिलकर महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया. इसके अलावा, पूरे देश में गोविंदा के फैंस ने मंदिरों और दरगाहों में उनके लिए प्रार्थनाएं कीं. 

ADVERTISEMENT

शत्रुघ्न सिन्हा ने भी की मुलाकात

गोविंदा से मिलने के लिए उनके करीबी दोस्त और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा भी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि गोविंदा अब बेहतर महसूस कर रहे हैं और उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज किया जाएगा. शत्रुघ्न ने कहा कि गोविंदा एक मजबूत व्यक्ति हैं और वह इस कठिन समय से जल्दी उबर जाएंगे. बता दें कि इस घटना ने गोविंदा के फैंस और बॉलीवुड को एक बड़ा झटका दिया था, लेकिन राहत की बात यह है कि यह केवल एक हादसा था और कोई साजिश या आपराधिक गतिविधि नहीं थी. गोविंदा की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है और जल्द ही वह सामान्य जीवन की ओर लौट आएंगे.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश के डिप्टी CM पवन कल्याण की तीन शादियां क्यों हैं चर्चा में? कौन हैं उनकी रूसी पत्नी एन्ना?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT