ब्रेकअप के बाद पहली बार करीना ने शाहिद को लगाया गले, दोनों के बीच क्या हुई बात
Entertainment News: राजस्थान के जयपुर में आयोजित IIFA 2025 का समारोह का भव्य आयोजन किया गया.ऐसे में इसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. लेकिन इन सब के बीच सबसे ज्यादा चर्चा है एक्स कपल शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की.
ADVERTISEMENT

Bollywood News: राजस्थान के जयपुर में आयोजित IIFA 2025 का समारोह का भव्य आयोजन किया गया. इस समारोह को IIFA की रजत जयंती यानी 25वीं वर्षगांठ पर दिखाया गया. ऐसे में इसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. लेकिन इन सब के बीच सबसे ज्यादा चर्चा है एक्स कपल शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की. जैसे ही ये स्टेज पर मिले तो दोनों ने एक दूसरे को गले लगा लिया. दोनों के बीच खूब सारी बातें भी हुई. अब सोशल मीडिया उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है.
मुलाकात पर शाहिद का आया रिएक्शन
दोनों की इस मुलाकात से उनके फैंस काफी खुश हैं. अब इस मुलाकात पर शाहिद ने भी रिएक्ट किया है, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हमारे लिए ये कोई नई बात नहीं है. आज स्टेज पे मिले और हम लोग इधर उधर मिलते रहते हैं.' बता दें शाहिद और करीना का इससे पहले भी आमना सामना हो चुका है. दोनों दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2024 के दौरान मिले थे. हालांकि, उस समय करीना ने शाहिद को इग्नोर कर दिया था और कोई बात नहीं की थी.
दोनों रह चुके हैं रिलेशनशिप में
आपको बता दें कि शाहिद कपूर और करीना कपूर बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक लव बर्ड्स में शुमार है. एक समय था जब दोनों का रिलेशनशिप काफी चर्चा में रहता था. लेकिन फिर 2007 में दोनों ने ब्रेकअप कर लिया. बता दें कि शाहिद और करीना एक साथ कई फील्मों में साथ काम कर चुकें हैं, इनमें 36 चाइना टाउन, चुप चुप के और जब वी मेट जैसी फिल्में शामिल हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस नई काफी सहारा था. हालांकि, अलग होने के बाद दोनों अपनी अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए. एक ओर जहां करीना कपूर की शादी सैफ अली खान के साथ हुई, तो शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत से शादी की. सैफ और करीना के दो बेटे हैं जिनका नाम तैमूर और जेह है. वहीं, शाहिद और मीरा की एक बेटा और बेटी है, जिनका नाम जैन और मीशा है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: Tamannaah Bhatia ने किसे दी हिदायत, Breakup पर Vijay Verma भी चुप!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT