सैफ अली खान के घर पर रात 2 बजे कौन घुसा, किसने किया हमला? CCTV वीडियो में बड़ा खुलासा
Saif Ali Khan Stabbed CCTV Video: एक्टर सैफ अली खान पर रात को दो बजे उनके घर पर चाकू से हमला होने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच गई है. एक्टर पर बुधवार की रात 2 बजे चाकू से 6 बार वार किए गए हैं, जिसमें वो जख्मी हो गए.
ADVERTISEMENT

Saif Ali Khan Attack Update: एक्टर सैफ अली खान पर रात को दो बजे उनके घर पर चाकू से हमला होने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच गई है. एक्टर पर बुधवार की रात 2 बजे चाकू से 6 बार वार किए गए हैं, जिसमें वो जख्मी हो गए. अब तक सामने आ रही है जानकारी के मुताबिक, एक्टर के घर में चोर घुसा था. एक्टर के घर में मौजूद मेड चोर पर चिल्लाई तो सैफ अली खान अपने बेडरूम से बाहर आए. उनके और चोर के बीच बहस और हाथपाई हुई, चोर ने सैफ पर चाकू से वार हुआ.
फिलहाल एक्टर का इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा है. सैफ अली खान, मुंबई के बांद्रा बेस्ट में अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनका अपार्टमेंट सतगुरु बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर सैफ के घर में चोर घुसा कैसे? अब एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें कोई भी शख्स आते हुए या जाते हुए नही दिखाई दे रहा है. मेन गेट से अंदर कोई नहीं आया.
हमले के वक्त करीना और बच्चे घर पर ही थे
फोर्स एंट्री का कोई साइन अब तक पुलिस को नहीं मिला है. जिस समय घटना घटी सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर खान और उनके बच्चे जहांगीर और तैमूर घर पर ही थे. हमला होने के बाद सैफ अली खान के घर से फोन पुलिस को किया गया था. मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने सैफ अली खान के घर पर काम करने वाली मेड को पुलिस स्टेशन लाई है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
कौन है हमलावर, देखें ये वीडियो
सैफ पर चाकू से छह वार, करानी पड़ी सर्जरी
इस घटना पर DCP दीक्षित गेदम ने बताया, सैफ अली खान के घर में चोरी की कोशिश की गई. वे फिलहाल अस्पताल में हैं और सर्जरी करवा रहे हैं. अभिनेता सैफ अली खान के घर में एक अज्ञात व्यक्ति ने घुसपैठ की. अभिनेता और घुसपैठिए के बीच हाथापाई हुई. अभिनेता घायल हो गए हैं और उनका इलाज किया जा रहा है, मामले की जांच चल रही है.
खतरे से बाहर हैं सैफ अली खान: Team Saif
सैफ अली खान सर्जरी से बाहर आ गए हैं और अब खतरे से बाहर हैं. वह फिलहाल ठीक हो रहे हैं और डॉक्टर उनकी प्रगति पर नज़र रख रहे हैं. परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं और पुलिस घटना की जांच कर रही है. हम डॉ. नीरज उत्तमानी, डॉ. नितिन डांगे, डॉ. लीना जैन और लीलावती अस्पताल की टीम को धन्यवाद देना चाहते हैं. इस मुश्किल घड़ी में उनके सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों को उनकी प्रार्थनाओं और विचारों के लिए धन्यवाद.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: सैफ अली खान पर चाकू से किए गए 6 वार, दो जख्म गहरे, अस्पताल ने बताया उनका क्या है हाल
ADVERTISEMENT