हिमानी की मां ने बेटी की हत्या को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं- बेटी ने बहुत कुछ दांव पर लगाया

ADVERTISEMENT

कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या पर उनकी मां टूट गईं.
कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या पर उनकी मां टूट गईं.
social share
google news

हरियाणा में कांग्रेस की महिला नेता हिमानी नरवाल के मर्डर से बवाल मच गया है. अब हिमानी नरवाल की मां ने बेटी की हत्या को लेकर बड़े खुलासे किए हैं. साथ ही अपनी बेटी के लिए इंसाफ मांगा है. मां का कहना है कि हत्या किसी कांग्रेस नेता या उसके दोस्त ने ही की हो सकती है. पार्टी और चुनाव ने उनकी बेटी की जान ले ली है. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी भूपिंदर सिंह हुड्डा की पत्नी, आशा हुड्डा, के करीब थी, लेकिन अब वह फोन नहीं उठा रही हैं.

वहीं हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने मृतक कांग्रेस कार्यकर्ता (जिसका शव सूटकेस में मिला था) की मां के आरोपों पर कहा कि आरोप गंभीर हैं. कांग्रेस के लोग पहले भी ऐसा कर चुके हैं. दूसरों को पीछे धकेलकर आगे बढ़ना कांग्रेस की पुरानी आदत है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. जो भी सच्चाई सामने आएगी, उसे अंजाम तक पहुंचाया जाएगा.

राहुल गांधी के साथ वायरल हुई थी तस्वीर

हिमानी नरवाल की एक तस्वीर भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. हिमानी भारत जोड़ो यात्रा से रोहतक में जुड़ीं थीं और श्रीनगर तक गई थीं. पूरे मामले को लेकर आजतक की टीम ने हिमानी की मां से बात की. उनकी मां ने हत्या कर शव सूटकेस में भरकर फेंकने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि "मेरी बेटी से लोग रंजिश रखते थे. लोगों को लगता था कि ये इतनी छोटी सी उम्र में कैसे इतनी आगे निकल गई. उन्होंने बेटी की हत्या के पीछे पार्टी के किसी सदस्य के ऊपर भी शक जताया है."

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

खबर से जुड़ा वीडियो यहां देखें

छोटी उम्र में बहुत कुछ दांप पर लगाया: हिमानी की मां

हिमानी की मां ने हाथ जोड़कर अपनी मृतक बेटी के लिए न्याय मांगा है. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी ने छोटी सी उम्र में बहुत कुछ दांव पर लगाया था. हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि हत्या के पीछे कौन हो सकता है? इस पर हिमानी की मां ने कहा कि मैं तो किसी को जानती नहीं हूं. लेकिन पार्टी के बहुत से लोग मेरे घर आते थे. ऐसे में इसके पीछे किसी का भी हाथ हो सकता है. मेरी सरकार और प्रशासन से अनुरोध है कि वो मेरी बेटी को न्याय दिलवाएं."

'कई लोग उसके विरोध में थे'

हिमानी की मां ने कहा, 'मैं बेटी के साथ 27 फरवरी की शाम 4 बजे तक थी. इसके बाद मैं घर से गई हूं. 28 को फोन किया तो फोन बंद आ रहा था. काठमंडी में एक प्रोग्राम था, जिसमें हुड्डा साहब आने वाले थे. उस प्रोग्राम में उसे जाना भी था. मेरी बेटी पिछले 10 वर्षों से कांग्रेस से जुड़ी थी. मेरी बेटी साफ-सुथरी राजनीति करना चाहती थी. कई बार कांग्रेस के बड़े कार्यकर्ताओं से उसकी बहस भी हुई थी. उसको कंप्रोमाइज करने को भी कहा जाता था. लेकिन मेरी बेटी कहती थी कि जो सही होगा, वही मैं करूंगी. इसके चलते कई लोग उसके विरोध में थे.' 

ADVERTISEMENT

हुड्डा साहब से बात की है: मां 

जब हिमानी की मां से पूछा कि क्या आपकी कांग्रेस के बड़े नेताओं से बात हुई है. इस पर उन्होंने कहा कि "हुड्डा साहब से मेरी बात हुई है. मैं उन्हें जानती हूं. मेरा बस यही कहना है कि मेरी बेटी को न्याय मिले. मैं यही चाहती हूं कि हत्यारों को मौत की सजा मिले. मेरी बेटी की हत्या में कोई भी शामिल हो सकता है, क्योंकि उसका बहुत बड़ा सर्कल था.'

ADVERTISEMENT

इनपुट- अरविंद ओझा की रिपोर्ट...

ये भी पढ़ें: कांग्रेस की महिला नेता हिमानी की हत्या से मचा हड़कंप, पुलिस बोली- इसमें राजनीतिक एंगल नहीं

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT