सुशील कुमार को हाईकोर्ट ने दी राहत, क्या है सागर धनखड़ मर्डर केस, जिसमें मुख्य आरोपी है ओलंपिक मेडलिस्ट

सोनिया

ADVERTISEMENT

सुशील कुमार को हाईकोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए जमानत दे दी है.
सुशील कुमार को हाईकोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए जमानत दे दी है.
social share
google news

दिल्ली में रेसलर सागर धनखड़ की हत्या के आरोप में जेल में बंद ओलंपिक मेडल विजेता पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली हाईकोर्ट से नियमित जमानत मिली है. सुशील कुमार को हाईकोर्ट ने 50 हजार के बॉन्ड पर जमानत दी है. सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में सुशील को दो जून 2021 को गिरफ्तार किया था. सुशील के अलावा उसके साथी भी 23 साल के सागर पहलवान,उनके दोस्त सोनू और तीन अन्य पर हमला के आरोपी हैं.

यह हमला 4 मई 2021 की रात हुआ था,जिसमें सागर धनखड़ घायल हो गया था, और घायल होने के कारण सागर की मौत हो गई थी. सुशील कुमार को इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर रोहिणी कोर्ट भेज दिया था. फिर अक्टूबर 2021 से सुशील जेल में रह रहा है. इससे पहले जुलाई 2023 में घुटने की सर्जरी के लिए 7 दिन की अंतरिम जमानत दी गई थी. रेसलर सुशील कुमार भारतीय कुश्ती का एक बड़ा नाम रहा है, लेकिन साल 2021 में हुआ सागर हत्याकांड से उसका खेल करियर पूरी तरह तबाह हो गया.

दो ओलंपिक मेडल जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी

सुशील कुमार ने रेसलिंग में भारत के लिए ओलंपिक में दो बार मेडल जीतने वाले एकमात्र पुरुष खिलाड़ी हैं. 2008 के बीजिंग ओलंपिक में सुशील ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था और फिर 2012 के लंदन ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर भारत लौटे थे. सुशील कुमार ने लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बनने का गौरव हासिल तो किया लेकिन ये गौरव कई साल बाद फीका सा पड़ गया.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

Himani Murder Case: दोस्त ने किया कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल का मर्डर, पुलिस ने ऐसे किया सनसनीखेज खुलासा

एक बार मिली थी अंतरिम जमानत

सुशील कुमार को घुटने में चोट लगी थी, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें घुटने के ऑपरेशन की सलाह दी थी. कोर्ट से सुशील कुमार को 23 जुलाई से 30 जुलाई 2023 तक के लिए अंतरिम जमानत मिली थी, जिसकी मियाद कुछ दिन और बढ़ाई गई थी. फिर सुशील ने तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया था. सुशील को हिदायत दी गई थी कि इस दौरान ना तो वह गवाहों को धमकाएगा और ना ही सबूतों के साथ छेड़छाड़ करेगा, उस समय सुशील कुमार की सुरक्षा के लिए दो गार्ड दिए गए थे.

इससे पहले सुशील जब भी जेल से बाहर आया है वो किसी भी कार्यक्रम में शामिल होता नहीं दिखा है. जेल जाने के बाद सुशील कुमार ने छत्रसाल स्टेडियम से भी दूरी बनाई हुई है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: राम मंदिर में 2 हैंडग्रेनेड से तबाही मचाना चाहता था अब्दुल; पकड़ा गया तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT