देवास में आगरा के मानव शर्मा जैसा केस, पत्नी से तंग आकर पूर्व BJP विधायक के बेटे ने कहा- शादी मत करना, फिर..?

शकील खान

ADVERTISEMENT

आगरा के मानव शर्मा जैसा केस एमपी के देवास में सामने आया है.
आगरा के मानव शर्मा जैसा केस एमपी के देवास में सामने आया है.
social share
google news

आगरा के रहने वाले मानव शर्मा केस की देश भर में चर्चा है. इस बीच मध्य प्रदेश के देवास जिले से ऐसा ही केस सामने आया है. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है. जिसने भी सुना वह हैरान रह गया. मामला देवास के सोनकच्छ से बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र वर्मा के बेटे प्रमोद ने पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर मानव शर्मा की तरह मजबूर होकर खौफनाक कदम उठाया और अपनी जान गवां दी. जानकारी के मुताबिक, 15 साल पहले हुए विवाह के बाद से ही दोनों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई थी. 

पत्नी से प्रताड़ित होकर पति ने खुदकुशी की कोशिश की है. देवास में सोनकच्छ के पूर्व भाजपा विधायक के बेटे ने जहर खा लिया है और 4 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है. जिसमें लिखा- कभी शादी मत करना. गंभीर हालत में इंदौर रेफर कर दिया है.

देवास में सोनकच्छ के पूर्व भाजपा विधायक के बेटे ने जहर खाकर सुसाइड की कोशिश की है. उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे इंदौर रेफर कर दिया गया. उसके पास से चार पेज का सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें पत्नी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. भाजपा विधायक के बेटे ने सुसाइड नोट में लिखा- 'कभी शादी मत करना.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

पूर्व विधायक ने झगड़ा खत्म करने के लिए बेटे-बहू के लिए घर खरीदा 

पूर्व विधायक सुरेंद्र वर्मा के मुताबिक, बेटे प्रमोद की शादी को 15 साल हो चुके हैं. शादी के एक साल बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया था. पत्नी ने दो बार महिला थाने में परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. मामला कोर्ट में भी पहुंचा, लेकिन समाज के लोगों की मध्यस्थता से दोनों में समझौता हो गया था. इसके बाद पत्नी प्रमोद पर इंदौर में रहने का दबाव बना रही थी, जिसके लिए वह तैयार नहीं थे. विवाद को देखते हुए पूर्व विधायक ने मृदुल विहार में एक मकान खरीदकर दोनों को रहने के लिए दिया. लेकिन वहां भी विवाद जारी रहा. 

इंदौर: जिस दुपट्टे को पकड़कर प्रेमी ने प्रेमिका को रोका...वही बना काल, प्रेमिका की कहानी सुन पुलिस रह गई दंग

प्रमोद ने नोट में क्या-क्या लिखा... 

शुक्रवार रात को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ. इसके बाद प्रमोद ने कीटनाशक खा लिया. चार पेज के सुसाइड नोट में प्रमोद ने उसकी पत्नी, सास, व दो सालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पत्नी के महिला थाने में पूर्व में की गई शिकायत का भी जिक्र है. नोट के अंतिम पेज पर उसने पिता और मां से माफी मांगते हुए लिखा है कि "मुझे माफ कर देना. मैं एक अच्छा बेटा, भाई व अच्छा पिता नहीं बन पाया. कभी शादी मत करना, यह जरूरी नहीं है."

ADVERTISEMENT

प्रमोद ने लिखा- "मैं अपना जीवन समाप्त कर रहा हूं. मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी, सास, साला है. जिन्होंने मुझे मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित कर दिया है. मेरा विवाह 2009 में हुआ था. अपना आत्मसम्मान और स्वाभिमान बचाने के लिए लड़ना पड़ेगा. मैं एक अच्छे परिवार से हूं मेरे पिाताजी विधायक रह चुके हैं. परंतु उन्होंने अपना जीवन सादगी और ईमानदारी से जिया. कभी भी अपने पद का दुरुपयोग नहीं किया. हमारा परिवार संयुक्त परिवार है. हम पूरे परिवार ने कभी जाने अंजाने में कभी किसी से दुश्मनी नहीं रखी. मेरा सरकार से कहना है कि बेटी बचाना-बेटी पढ़ाना बंद करो. यही कारण है इन्होंने कई घरों के चिराग बुझा दिए."

ADVERTISEMENT

खबर का पूरा वीडियो यहां देखें...

MP: दूल्हे के सामने उसकी दुल्हन को उठा ले गए बदमाश, दूल्हे को पीटा; राजस्थान से अशोकनगर आई थी बारात

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT