MP के थाने से आया हैरान करने वाला VIDEO, दरोगा जी के बर्थडे पर थाने को बना डाला डांस बार!

दीपक शर्मा

ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश के पन्ना के एक पुलिस स्टेशन की तस्वीरें चर्चा में हैं.
मध्य प्रदेश के पन्ना के एक पुलिस स्टेशन की तस्वीरें चर्चा में हैं.
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

पी ले पी ले ओ मोरे राजा... गाने पर डांस करते पुलिस वालों के VIDEO वायरल

point

पन्ना के थाने में पुलिस वालों का फूहड़ गानों पर डांस बना चर्चा का विषय

मध्यप्रदेश अजब है तो पन्ना की पुलिस गजब है... वो इसलिए कि पन्ना जिले की धरमपुर थाना के दरोगा जी (TI) की जन्मदिन पार्टी के लिए थाने को डांस बार में तब्दील कर दिया गया. बॉलीवुड के फूहड़ गानों पर पुलिस कर्मियों द्वारा शराब के नशे में धुत होकर पी ले पी ले ओ मोरे राजा पी ले पी ले ओ मोर जानू... गानों पर ठुमके लगाए. थाना परिसर में फूहड़ डांस करते पुलिसकर्मियों की फूहड़ता का वीडियो अब वायरल हो रहा है. वीडियो एसपी के पास पहुंचा तो थाने के सभी पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया. 

पन्ना जिले के धरमपुर थाने में पुलिस कर्मियों की बेशर्मी और फूहड़ता की चर्चा जिले भर में हो रही है और सामने आए वीडियो ने पुलिस को शर्मसार कर दिया है. धरमपुर थाने से फूहड़ता और डीजे पर डांस करते पुलिस कर्मियों के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पन्ना पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है. धरमपुर पुलिस थाना को डांस बार बनाने और फूहड़ गानों पर पुलिसकर्मियों के डांस को देख देशभक्ति और जन सेवा का भाव रखने वाले पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

यह मामला पन्ना पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस थोटा के संज्ञान में आया तो वह भी हैरान रह गए. उन्होंने तत्काल प्रभाव से पुलिस कर्मचारियों लाइन हाजिर कर दिया है. मामले की जांच एसडीओपी अजयगढ को सौंप दी गई है. जो मामले की जांच कर पन्ना एसपी को प्रतिवेदन शीघ्र प्रस्तुत करेंगे.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

डांस वीडियो हो गया वायरल

कांग्रेस ने पुलिस और सरकार को घेरा

वीडियो वायरल होने पर युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा करने वाली पुलिस ही अगर ऐसे कृत्य करेगी तो आम लोगों के साथ इंसाफ कौन करेगा. इसके साथ ही भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ तो सरकार शराब बंदी जैसी बातें कर रही है. दूसरी तरफ उन्हीं के पुलिस कर्मचारी शराब के नशे में धुत होकर इस तरीके का कृत्य कर रहे हैं. पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. 

बता दें की हाल ही में थाना प्रभारी धरमपुर बलबीर सिंह की जन्मदिन पार्टी का थाना परिसर में बर्थ डे का जश्न मनाने के लिए पुलिस कर्मियों ने पहले थाने को सजाया, इसके बाद डीजे बजाकर गानों पर जमकर डांस किया. पन्ना पुलिस अधीक्षक थाने में हुए इस डर्टी डांस पर तत्काल कार्रवाई की है. 

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: देवास में आगरा के मानव शर्मा जैसा केस, पत्नी से तंग आकर पूर्व BJP विधायक के बेटे ने कहा- शादी मत करना, फिर..?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT