मंडप में फेरे के दौरान अचानक धड़ाम से गिरा दूल्हा फिर नहीं उठ सका; सजने से पहले उजड़ी दुल्हन की मांग

हिमांशु शिवा

ADVERTISEMENT

ग्वालियर में फेरे लेते समय दूल्हे को आया हार्ट अटैक.
ग्वालियर में फेरे लेते समय दूल्हे को आया हार्ट अटैक.
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

सागर में शादी के दौरान हुआ दुखी करने देने वाला हादसा

point

दुल्हन पर टूटा दुखों का पहाड़, दूल्हे पक्ष वाले रह गए हैरान

मध्य प्रदेश के सागर से ऐसी खबर सामने आई जिसने भी सुना वह गमज़दा हो गया. यहां पर दूल्हे को फेरे लेते समय हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. दूल्हे की मौत के बाद हड़कंप मच गया. शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. असल में, शादी समारोह में रस्मों के दौरान दूल्हे की अचानक तबीयत बिगड़ी और दुखद निधन हो गया, इस घटना से जहां उनके परिजन और रिश्तेदार स्तब्ध रह गए.

कब हुई घटना

इस घटना से बराती और घराती दोनों हैरान रह गए. दुल्हन के पैरों तले जमीन खिसक गई, उस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. लड़की का घर बसने से पहले ही उजड़ गया. इस घटना में शहर के तिली स्थित कैलाश मानसरोवर होटल की है, जहां परकोटा निवासी हर्षित चौबे का शादी समारोह चल रहा था.

यहीं पर सुबह के समय दुल्हन के साथ जब सात फेरे और पांच पखराई की रस्में चल रही थी. इसी दौरान उनके सीने में दर्द उठा, शादी समारोह में शामिल लोग तत्काल ही अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन सारे प्रयास विफल रहे. अंततः डॉक्टर ने दूल्हे के निधन की बुरी खबर दी, इसके बाद वहां मौजूद लोग अवाक रह गए.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

MP बीजेपी ने जारी की 12 जिला अध्यक्षों के नाम की ताजा लिस्ट, कई नाम चौंकाने वाले 

देखें ये खास वीडियो

जयमाल के बाद दूल्हा-दुल्हन ने डिनर किया, फिर

जानकारी के मुताबिक, दूल्हा हर्षित का परिवार जैसी नगर का रहने वाला है, लेकिन पिछले कुछ सालों से परकोटा पर अपना निवास बनाए हुए हैं. हर्षित गोपालगंज में एक मेडिकल संचालित करता था, शुक्रवार की शाम से ही शादी का पूरा माहौल था. रात में धूमधाम से बैंड बाजा के साथ बारात निकली थी. हर्षित घोड़ा बग्गी पर सवार था. दोस्त रिश्तेदार परिजन बाराती नाचते हुए होटल तक पहुंचे. इसके बाद स्टेज पर वरमाला हुई.

करीब 2 घंटे तक फोटो सेशन भी चला और इसके बाद सुबह के समय रस्मों दौरान के दूल्हे की तबियत बिगड़ गई. बताया गया कि दुल्हन के सामने यह घटना हो गई है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: MPPSC PCS Result 2022 के नतीजे घोषित, टॉप 10 में 6 लड़कियां, यहां देखे पूरी लिस्ट

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT