गैंग्स ऑफ वासेपुर स्टाइल में स्टंट! 20 फीट ऊंचाई से बाइक समेत कूदा युवक, फिर इस हाल में मिला

पीताम्बर जोशी

ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम का एक स्टंट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है.
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम का एक स्टंट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है.
social share
google news

सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाहत में कई लोग खतरनाक स्टंट कर अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम से सामने आया है, जहां एक युवक ने बॉलीवुड फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के किरदार ‘परपेंडिकुलर’ की तरह स्टंट करने की कोशिश की. उसने 20 फीट ऊंचाई से तालाब में बाइक समेत छलांग लगा दी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

लेकिन ऐसा खतरनाक स्टंट करना उसे भारी पड़ गया, क्योंकि पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते ही युवक को थाने बुलाया, कान पकड़वाकर माफी मंगवाई और वीडियो डिलीट करवाया.

‘आज कुछ तूफानी करते हैं’ कहकर कूदा युवक

यह मामला पिपरिया के पचमढ़ी रोड स्थित डोकरीखेड़ा तालाब का है. अमन डागोर नामक युवक, जो खुद को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बताता है, वहां पहुंचा और स्टंट करने का फैसला किया. वीडियो में वह पहले डायलॉग बोलता है. 'चलिए, आज कुछ तूफानी करते हैं...'

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

इसके बाद वह अपनी मोटरसाइकिल के साथ तालाब में छलांग लगा देता है. इस खतरनाक स्टंट को उसने रिकॉर्ड किया और 12 मार्च को यूट्यूब व इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया. वीडियो पोस्ट होते ही वायरल हो गया और हजारों लोगों ने इसे देख लिया. लेकिन फॉलोअर्स बढ़ाने का यह जुनून उसे भारी पड़ गया, क्योंकि मामला पुलिस तक पहुंच गया.

देखिए ये वीडियो...

वीडियो वायरल होते ही एक्शन में आई पुलिस

स्टेशन रोड थाना पुलिस को जैसे ही इस वीडियो की जानकारी मिली, तुरंत कार्रवाई की गई. थाना प्रभारी विजय सनस ने बताया कि अमन को थाने बुलाकर उसे सबक सिखाया गया है. पुलिस ने उसे कान पकड़कर माफी मंगवाई और उसका वीडियो बनाया, जिसमें वह कहता है.

ADVERTISEMENT

"मैं इस खतरनाक स्टंट के लिए माफी मांगता हूं और आगे से ऐसा कोई वीडियो नहीं बनाऊंगा. इसके अलावा पुलिस ने युवक के यूट्यूब अकाउंट से मूल स्टंट वीडियो को डिलीट भी करवा दिया है."

ADVERTISEMENT

पुलिस की अपील जान जोखिम में डालने वाले स्टंट न करें!

थाना प्रभारी विजय सनस ने इस मामले पर लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए अपनी जान को जोखिम में न डालें. ऐसे वीडियो और रील न बनाएं, जो खुद के लिए या किसी और के लिए घातक साबित हो सकते हैं. इस तरह के स्टंट करने पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है. पुलिस ने युवक को कड़ी चेतावनी दी कि भविष्य में अगर वह इस तरह के स्टंट करता है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

फिर कान पकड़कर माफी मांगता नजर आया स्टंट मैन

स्टंट से ज्यादा जरूरी है सुरक्षा!

सोशल मीडिया की लोकप्रियता पाने के लिए जिंदगी को खतरे में डालना बिल्कुल गलत है. यह पहली बार नहीं है जब किसी ने वायरल कंटेंट के चक्कर में इस तरह की हरकत की हो. इस तरह के स्टंट सिर्फ खुद के लिए ही नहीं, बल्कि आसपास के लोगों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकते हैं.

अगर आप भी स्टंट करते हैं या ऐसा कुछ करने का सोच रहे हैं, तो सावधान रहें! सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोअर्स से ज्यादा कीमती आपकी जान है.

ये भी पढ़ें: मऊगंज हिंसा में जान गंवाने वाले ASI रामचरण गौतम के परिवार के लिए CM ने किया बड़ा ऐलान

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT