MP: खाद की लाइन में लगी पूर्व CM उमा भारती की भतीजी को पुलिस ने पीट दिया? फिर मचा हंगामा

सुमित पांडेय

ADVERTISEMENT

उमा भारती की भतीजी के साथ खाद के लिए मारपीट हुई है.
उमा भारती की भतीजी के साथ मारपीट!
social share
google news

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में खाद की किल्लत कम नहीं हो रही है. रोज किसी न किसी जिले से खाद के लिए मारपीट की खबरें सामने आ रही हैं. टीकमगढ़ में एक बार फिर खाद वितरण केंद्र पर मारपीट का बड़ा मामला सामने आया है और इसकी खूब चर्चा हो रही है, क्योंकि इस बार लड़कियों के साथ मारपीट हुई है. इस घटना के बाद इलाके में जमकर हंगामा हो गया. बताया जा रहा है कि जिस लड़की के साथ मारपीट हुई है, वो नेहा लोधी पूर्व सीएम उमा भारती की भतीजी हैं.

नेहा लोधी ने ये बात खुद बताई कि वह पूर्व सीएम उमा भारती की भतीजी हैं. नेहा लोधी ने महिला कांस्टेबल पर मारपीट के आरोप भी लगाए. मारपीट का ये मामला टीकमगढ़ डूडा गांव के खाद वितरण केंद्र से सामने आया है. जहां पर यूरिया-डीएपी का वितरण किया जा रहा था, जिसके लिए किसान सुबह से लंबी-लंबी कतार में लगे हुए थे. नेहा लोधी भी खाद की लाइन में लगी थी. 

नेहा का आरोप है कि वो लाइन में लगी थी तभी महिला कांस्टेबल ने उन्हे लाइन में पीछे कर दिया.. जब उसने आपत्ति की तो महिला कांस्टेबल ने चटाचट चांटे जड़ दिए. जिसके बाद वहां हंगामा मच गया.

ADVERTISEMENT

जमकर हुआ हंगामा

महिला कांस्टेबल के इस रवैये के बाद वहां मौंजूद किसानों ने जमकर हंगामा कर दिया. मारपीट के बाद हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस प्रशासन को आकर मोर्चा संभालना पड़ा. पीड़ित इस मामले में लगातार महिला कांस्टेबल से माफी मांगने की मांग कर रही है. वहीं पीड़ित ने एसडीएम को भी लिखित शिकायत दर्ज कराई. हंगामा देख महिला पुलिस कांस्टेबल चंद्रमुखी को ड्यूटी से हटाकर वितरण केंद्र में बने कक्ष में बैठा दिया गया. उसके बाद एसडीएम ने खुद नेहा लोधी को खाद के लिए पर्ची उपलब्ध कराई. उसे समझाकर मामला शांत कराया गया है. 

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में रशियन गर्ल को बार में काम करने के लिए बुलाया, फिर दिया ऐसा प्रपोजल कि पुलिस को लेनी पड़ी एंट्री

मारपीट पर पुलिस ने ये कहा...

वहीं इस मामले में MP Tak ने जब थाना प्रभारी पंकज शर्मा से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि कुछ किसान लाइन तोड़कर आगे आ रहे थे. इसी दौरान नेहा लोधी का महिला कांस्टेबल चंद्रमुखी से कुछ विवाद हो गया. फिलहाल उसे ड्यूटी से अलग कर दिया गया है. लड़की की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल उमा भारती की भतीजी के साथ मारपीट की घटना के बाद पूरे इलाके में हंगामा मच गया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ADVERTISEMENT

एसडीएम संजय दुबे ने बताया कि शहर के कृषि उपज मंडी में खाद वितरण केंद्र बनाया गया है. जहां पर पुलिस की निगरानी में किसानों को लाइन में खड़ा करके खाद वितरण किया जा रहा है. बुधवार की शाम खाद लेने के लिए लाइन में कुछ लड़कियां भी खड़ी थीं. तभी वहां पर महिला कांस्टेबलों के साथ किसी बात को लेकर उनकी बहस हो गई. दुबे ने बताया कि मौके पर वे पहुंचे और मामले को शांत कराया.

ADVERTISEMENT

देखें पूरा वीडियो...

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में रशियन गर्ल को बार में काम करने के लिए बुलाया, फिर दिया ऐसा प्रपोजल कि पुलिस को लेनी पड़ी एंट्री
इनपुट- टीकमगढ़ से सुधीर जैन की रिपोर्ट

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT