Sikkim: इस राज्य में विपक्ष का सफाया क्या दर्शा रहा है? BJP कहां पर है?

ADVERTISEMENT

Sikkim

social share
google news

महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावों के साथ 13 राज्यों में उपचुनाव भी हो रहे हैं. इन राज्यों में सिक्किम समेत उत्तर पूर्व राज्यों की 8 सीटें भी हैं. उपचुनावों में गजब खेल हो गया. एक सीएम ने अपनी पत्नी को, एक सीएम ने बेटे को चुनाव का उम्मीदवार बना दिया. सिक्किम में ऐसा खेल हुआ कि चुनाव की नौबत ही नहीं आई. सीएम साहेब के बेटे आदित्य तमांग बिना लड़े विधायक बने गए. सिक्किम की विधानसभा देश की सबसे विधानसभा है जहां विपक्ष नाम की कोई चीज बची नहीं. ये विधानसभा चुनाव में ही हो गया था. 2 सीटें खाली हुई तो उपचुनाव कराया जा रहा है. फिर भी किसी ने चुनाव लड़ने की हिम्मत जुटाई लेकिन पार्टी ही ने प्रेशर डालकर उपचुनाव से बाहर करा दिया. आदित्य तमांग को चुनाव लड़ना नहीं पड़ा. सिक्किम में फिर विपक्ष खत्म हो गया.

#SDF #sikkim

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT