डिजिटल अरेस्ट करने चला था ठग, जब वीडियो कॉल किया तो उड़ गए उसके होश

शुभम गुप्ता

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Digital Arrest Viral Video: केरल के त्रिशूर शहर से एक दिलचस्प घटना सामने आई है. इसमें एक साइबर ठग ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर एक व्यक्ति से पैसे ऐंठने की कोशिश की. लेकिन वह नहीं जानता था कि जिसे वह शिकार बनाने की योजना बना रहा था, वह असली पुलिसवाला निकलेगा. यह घटना वीडियो कॉल के जरिए हुई, जहां ठग ने सामने वाले को डरा-धमका कर डिजिटल अरेस्ट करने की धमकी दी. साफ कहें तो डरा धमकाकर डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश की.

जब साइबर ठग ही ठगा रह गया

ठग ने पुलिस की वर्दी में वीडियो कॉल किया और खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया. शुरुआत में असली पुलिस ने अपना कैमरा बंद रखा. जब फर्ज़ी पुलिसवाले ने कैमरा ऑफ की वजह पूछी. तो सामने से जवाब आया “मेरा फ़ोन कैमरा सही से काम नहीं कर रहा है”. उसने शुरुआत में असली पुलिस वाले को डराने की कोशिश की. असली पुलिस अधिकारी ने अपने कैमरे को चालू कर दिया और सामने कुछ ऐसा देखा कि ठग हैरान रह गया. यानि की उसके साथ कुछ ऐसा हुई कि ये कहना गलत नहीं होगा कि ठग ही ठगा रह गया.

नकली पुलिसवाले ने आदेश दिया. कहा कि अपना चेहरा दिखाओ. फिर असली पुलिस वाले ने अपना फोन कैमरा सीधा किया. असली पुलिसवाले ने कैमरा दिखाते हुए ठग से पूछा, "आप क्या करते हो?" फिर उसे चुप कराते हुए हंसते हुए कहा, "यह छोड़ दो भाई, यह काम छोड़ दो." साथ ही उन्होंने कहा, "आपका लोकेशन हमें मिल गया है."

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

यह पूरा घटनाक्रम त्रिशूर पुलिस ने रिकॉर्ड कर इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो अब तक लगभग 3 लाख बार देखा जा चुका है. 11,000 से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है और ऑडियंस भी इस पर काफी प्रतिक्रियाएं दे रही है. लोग त्रिशूर पुलिस की बहादुरी की सराहना कर रहे हैं. साइबर ठगी के मामल काफी बढ़ रहे हैं. हाल ही में दिल्ली में भी डिजिटल अरेस्ट का एक बड़ा मामला सामने आया था, जिसमें साइबर ठगों ने एक रिटायर्ड इंजीनियर से 10 करोड़ 30 लाख रुपये की ठगी की थी.

ADVERTISEMENT

 

ADVERTISEMENT

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT