'3-4 क्विंटल वजन है, बहुत बड़े बाहुबली हैं..अब सुरक्षा चाहिए' , पप्पू यादव पर बृजभूषण ने कसा तंज

ललित यादव

ADVERTISEMENT

Brij Bhushan Sharan Singh, Bihar leader Pappu Yadav
Brij Bhushan Sharan Singh, Bihar leader Pappu Yadav
social share
google news

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बिहार के नेता पप्पू यादव पर कटाक्ष किया है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली कथित धमकी को लेकर पप्पू यादव ने सुरक्षा की मांग की है, और इसी को लेकर बृजभूषण ने उन पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी की.

दरअसल, पप्पू यादव ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर यह दावा किया था कि वे लॉरेंस बिश्नोई के पूरे नेटवर्क को 24 घंटे में खत्म कर सकते हैं. इसके बाद वे मुंबई गए थे, हालांकि उनकी सलमान खान से मुलाकात नहीं हो पाई. बाद में उन्हें कथित रूप से लॉरेंस गैंग की ओर से धमकी मिली, जिसके बाद उन्होंने केंद्र से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की.

बृजभूषण शरण सिंह का तंज

बृजभूषण ने पप्पू यादव का नाम लिए बिना उन पर तंज कसते हुए कहा, "जो व्यक्ति हर मुद्दे पर बोलता है, अब वही सुरक्षा की मांग कर रहा है. बहुत बड़े बाहुबली हैं, तीन-चार कुंतल का वजन है, लेकिन अब उन्हें भी सुरक्षा चाहिए. आखिर क्यों बयान दे रहे हैं? बिना बयान दिए क्या काम नहीं चलता? ये नया ट्रेंड बन गया है कि किसी नामी अपराधी को चुनौती दो और फिर सुरक्षा मांगो."

ADVERTISEMENT

उन्होंने आगे कहा, "किसी बाहुबली, धर्मगुरु या नेता को ऐसी सुरक्षा नहीं मिलनी चाहिए, जिसके बयान समाज में विवाद पैदा करते हैं. अब किसी को गाली दो, किसी अंतरराष्ट्रीय अपराधी को चुनौती दो, फिर सुरक्षा मांगो - ये एक फैशन बन गया है."

धमकी मिलने के बाद सुरक्षा की मांग

पप्पू यादव ने कुछ समय पहले एक पोस्ट में लिखा था कि वे लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर सकते हैं. इसके बाद उन्हें लॉरेंस गैंग की तरफ से कथित धमकी मिलने का दावा किया. इस धमकी के बाद उन्होंने केंद्र से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. फिलहाल उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, लेकिन अब वे जेड श्रेणी की सुरक्षा चाहते हैं.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT